-->

गौतमबुद्ध नगर की बेटी सिद्धि कोचर को वन मंत्री ने किया सम्मानित — पर्यावरण संरक्षण में युवाओं की भूमिका पर हुई ऐतिहासिक चर्चा।

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय फ्यूचर लाइन टाईम्स।

वन मंत्री डॉ. अरुण सक्सेना, स्वामी चक्रपाणी महाराज और छात्रा सिद्धि कोचर।

लखनऊ/ग्रेटर नोएडा,14 मई 2025 — ग्रेटर नोएडा की छात्रा सिद्धि कोचर (कक्षा 11, शिव नादर स्कूल, नोएडा) ने आज उत्तर प्रदेश के वन मंत्री डॉ. अरुण सक्सेना से उनके आवास पर भेंट की। यह प्रेरणादायक मुलाकात लगभग दो घंटे चली, जिसमें पर्यावरण संरक्षण, वन्यजीव सुरक्षा और ग्राम्य जीवन में प्रकृति संतुलन जैसे अहम मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ।

सिद्धि ने इस अवसर पर एक 21-सूत्रीय पर्यावरणीय सुझाव पत्र प्रस्तुत किया, जिसमें 'पर्यावरण प्रहरी क्लब', 'हरित छात्रवृत्ति योजना', जल-संरक्षण एवं वृक्षारोपण जैसे नवाचार शामिल हैं। मंत्री महोदय ने सिद्धि के विचारों की सराहना करते हुए कहा, "सिद्धि कोचर जैसी छात्राएं पर्यावरण जागरूकता की नई पीढ़ी का नेतृत्व कर रही हैं।"

इस भेंट के दौरान मंत्री महोदय ने सिद्धि के साथ भोजन भी किया और उन्हें एक प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया। सिद्धि कोचर के माता-पिता डॉ. हरप्रीत सिंह कोचर एवं डॉ. रचना गर्ग, दोनों ही चिकित्सा क्षेत्र में प्रतिष्ठित हैं एवं ग्रेटर नोएडा स्थित CRH ENT Diagnostic के निदेशक हैं।

मंत्री ने कहा, "गौतमबुद्ध नगर की यह बेटी पूरे प्रदेश की शान है। इसका सम्मान पर्यावरण चेतना का सम्मान है।"
यह मुलाकात बाल नेतृत्व और पर्यावरणीय नीति निर्माण के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक पहल मानी जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ