-->

खुर्जा में वंदे भारत के ठहराव सहित 30 से अधिक रेल सुविधाओं पर हुई चर्चा: सांसद डॉ. महेश शर्मा व प्रतिनिधिमंडल ने रेल मंत्री से की भेंट

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्ध नगर।

नई दिल्ली/नोएडा, 20 मई 2025 — गौतमबुद्धनगर के विकास को नई दिशा देने हेतु सांसद डॉ. महेश शर्मा, विधायक तेजपाल नागर (दादरी), विधायक मीनाक्षी सिंह (खुर्जा) एवं क्षेत्रीय प्रतिनिधिमंडल ने माननीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से भेंट कर रेलवे संबंधित विभिन्न विकास कार्यों पर चर्चा की। प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व में किए गए कार्यों हेतु आभार व्यक्त करते हुए क्षेत्र के लिए नई रेल सुविधाओं की मांग रखी।

उल्लेखनीय है कि सांसद डॉ. महेश शर्मा द्वारा दिनांक 24 मार्च 2025 को प्रेषित पत्र के क्रम में रेल मंत्री ने त्वरित संज्ञान लेते हुए दिल्ली-अयोध्या वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव खुर्जा में स्वीकृत किया, जिससे क्षेत्र में उत्साह की लहर दौड़ गई। सांसद डॉ. शर्मा ने सरकार की संवेदनशीलता और त्वरित कार्रवाई के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व रेल मंत्री का आभार जताया।

प्रतिनिधिमंडल ने विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से जुड़े रेलवे स्टेशनों की स्थिति एवं आवश्यकताओं पर विस्तार से चर्चा की।

दादरी विधानसभा के लिए सुझाव:

  • एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव के साथ पैरा मिलिट्री कोटा लागू किया जाए।
  • दादरी आरओबी की सीढ़ियां दोनों ओर से बनाई जाएं।
  • लंबित प्रतीक्षालय निर्माण शीघ्र पूरा हो।
  • पश्चिमी छोर पर टीन शेड की व्यवस्था की जाए।
  • ग्रेटर नोएडा की ओर कंप्यूटरीकृत टिकट काउंटर स्थापित किया जाए।

मारीपत व बोड़ाकी स्टेशन:

  • फुट ओवर ब्रिज का निर्माण।
  • छोटे टीन शेड का विस्तार।

सिकंदराबाद विधानसभा:

  • गुलावठी पर संगम एक्सप्रेस का ठहराव।
  • फतेहपुर मकरंदपुर हाल्ट पर लोकल ट्रेनों का ठहराव।
  • अंडरपास जलभराव की समस्या का समाधान।
  • गांगरौल स्टेशन पर ओवर ब्रिज।
  • चोला स्टेशन को जंक्शन का दर्जा दिलाना।

खुर्जा विधानसभा:

  • खुर्जा सिटी स्टेशन का जीर्णोद्धार।
  • खुर्जा जंक्शन पर वंदे भारत व अन्य प्रमुख ट्रेनों का ठहराव।
  • धरपा रेलवे फाटक के निकट हाल्ट स्टेशन का निर्माण।
  • EMU ट्रेनों में डिब्बों की संख्या बढ़ाई जाए।
  • समय परिवर्तन की मांग (जैसे ट्रेन 64108 का समय पुनः 8:00PM)।
  • हरिद्वार के लिए एक्सप्रेस सेवा और नई लोकल ट्रेनें शुरू की जाएं।
  • कोविडकाल में बंद ट्रेनों के पुनः ठहराव की मांग।

रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि सभी सुझावों पर गंभीरता से कार्य किया जाएगा और क्षेत्र के रेल विकास को नई गति मिलेगी।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा, चेयरमैन गीता पंडित, सांसद प्रतिनिधि सत्य प्रकाश सिंह, सुरेश चंद्र शर्मा, वेद प्रकाश मलिक, नवीन चौधरी, जय प्रकाश शर्मा व तेजपाल शर्मा सहित अनेक प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

सांसद डॉ. महेश शर्मा, विधायक तेजपाल नागर व मीनाक्षी सिंह ने अंत में रेल मंत्री का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह प्रयास जनहित में ऐतिहासिक साबित होंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ