-->

टप्पल में चला अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर, 250 करोड़ की भूमि कराई गई अतिक्रमण मुक्त

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स।

टप्पल। यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरुण वीर सिंह के निर्देशानुसार दिनांक 22 मई 2025 को टप्पल क्षेत्र में अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनियों के विरुद्ध एक बड़ा अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व प्राधिकरण के विशेष कार्य अधिकारी व अपर जिला अधिकारी श्री शैलेंद्र कुमार सिंह द्वारा किया गया। उनके साथ उपजिलाधिकारी खैर, महाप्रबंधक प्रोजेक्ट तथा भूलेख विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।

अभियान के दौरान कुल 15 जेसीबी मशीनों की मदद से 25 अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया गया। इन कॉलोनियों को बिना किसी अनुमति व वैध प्रक्रिया के विकसित किया जा रहा था, जिससे न केवल सरकारी भूमि पर अतिक्रमण हो रहा था, बल्कि आम नागरिकों को भी गुमराह किया जा रहा था।

इस कार्रवाई के माध्यम से लगभग 250 करोड़ रुपये मूल्य की बहुमूल्य सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि इस प्रकार की अवैध गतिविधियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और यह अभियान आगे भी प्रत्येक मंगलवार को लगातार जारी रहेगा।

प्राधिकरण ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी प्लॉट की खरीदारी से पहले उसकी वैधता की जांच अवश्य करें, ताकि वे ठगी या किसी कानूनी विवाद से बच सकें। यह सख्त कदम अवैध कॉलोनी माफियाओं के खिलाफ एक बड़ा संदेश है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ