मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाईन टाईम्स गौतमबुद्ध नगर।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट। महागुन मंत्रा 2 प्रोजेक्ट के सैकड़ों फ्लैट खरीदारों की वर्षों की पीड़ा आखिरकार जिला प्रशासन तक पहुंच गई। सेक्टर-10 स्थित महागुन मंत्रा 2 के फ्लैट खरीदार लंबे समय से रजिस्ट्री में देरी और बार-बार समय सीमा बढ़ाए जाने से परेशान हैं। सोमवार को इन पीड़ित खरीदारों ने जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय, ग्रेटर नोएडा में बैठक कर अपनी शिकायत दर्ज कराई। बैठक में खरीदारों ने बताया कि उन्होंने कई साल पहले फ्लैट की पूरी रकम जमा कर दी, लेकिन आज तक उन्हें न तो वैध कब्जा मिला और न ही रजिस्ट्री कराई गई है। बिल्डर बार-बार बहानेबाजी करता रहा और अब तक प्राधिकरण का बकाया भी जमा नहीं किया गया है, जिससे रजिस्ट्री प्रक्रिया अटक गई है। डीएम मनीष कुमार वर्मा ने खरीदारों की बात गंभीरता से सुनते हुए महागुन बिल्डर्स को स्पष्ट निर्देश दिया कि वह 15 दिनों के भीतर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का बकाया चुकाएं और महागुन मंत्रा 2 प्रोजेक्ट की रजिस्ट्री प्रक्रिया तत्काल शुरू करें। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि निर्देशों का पालन नहीं हुआ, तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस फैसले से खरीदारों में उम्मीद की किरण जगी है और वे चाहते हैं कि प्रशासन इस प्रक्रिया की नियमित निगरानी करे ताकि उन्हें और अधिक इंतजार न करना पड़े। लंबे समय से अधर में लटके फ्लैट मालिक अब न्याय और राहत की आस लगाए बैठे हैं।
0 टिप्पणियाँ