मनोज तोमर ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्ध नगर।
नोएडा सेक्टर-147 में काजल भाटी और सुनीता बैसला के सम्मान में भव्य समारोह, कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला की विरासत को किया नमन
नोएडा, 20 मई 2025 — सेक्टर-147 बदौली में नारी शक्ति के प्रतीक काजल भाटी (पुत्री संजय भाटी, शहदरा निवासी) के कमर्शियल पायलट बनने एवं सुनीता बैसला (आईआरएस, पुत्री कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला) के सम्मान में भव्य समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संत-महात्माओं एवं समाज के गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला की तस्वीर पर दीप प्रज्ज्वलन व पुष्पांजलि अर्पित कर की गई।
अखिल भारतीय गुर्जर महासभा एवं भाकियू जिलाध्यक्ष अशोक भाटी, रकम सिंह भाटी, सुखबीर सिंह आर्य, सतपाल गुर्जर, सिंहराज गुर्जर, अजीत दोला, मुकेश पहलवान, लाट साहब लोहिया, वीरेंद्र मुखिया, महेश भाटी, शरदाराम कसाना, सुभाष भाटी, प्रदीप भाटी, कृष्ण भाटी, राजीव भाटी समेत भारी संख्या में समाज के लोगों ने दोनों बेटियों का फूल मालाओं, पुष्पवर्षा एवं पुष्पगुच्छों से भव्य स्वागत किया।
गौरव भाटी डाबरा एंड पार्टी द्वारा देशभक्ति, धार्मिक, होली एवं देहाती रागनियों की शानदार प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम को रंगीन बना दिया। इस अवसर पर ‘हिम्मत, मेहनत और नियत’ पुस्तक का विमोचन किया गया, जो कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला के विचारों व संघर्षों को समर्पित है।
महंत धर्मगिरी जी महाराज ने आशीर्वचन दिए व भंडारे का आयोजन किया। जिलाध्यक्ष अशोक भाटी ने कहा, "कर्नल साहब हमेशा बेटियों से कहते थे—'बेटी पढ़ो, आगे बढ़ो, एक दिन जहाज उड़ाओगी।' आज उनकी सोच का प्रतिफल काजल भाटी है।" उन्होंने समाज से बच्चों की शिक्षा में कोई कसर न छोड़ने की अपील की।
समारोह में धर्म, समाज और नारी सशक्तिकरण की भावना से ओतप्रोत एकता का संदेश गूंजा।
0 टिप्पणियाँ