दादरी। खुशी वर्मा, प्रपौत्री वरिष्ठ भाजपा नेता राम कुमार वर्मा ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की कक्षा 12वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 98 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। उनके इस शानदार परिणाम ने न केवल परिवार, बल्कि अपने विद्यालय कौशल्या वर्ल्ड स्कूल और सम्पूर्ण क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया है। खुशी वर्मा ने अपने विद्यालय में टॉप स्थान प्राप्त किया है।
खुशी वर्मा की इस उपलब्धि के पीछे उनकी कठिन मेहनत, अनुशासन तथा शिक्षकों और परिवार का निरंतर सहयोग रहा है। वे आगे चलकर सिविल सेवा में अपना भविष्य बनाना चाहती हैं। राम कुमार वर्मा एवं परिवार ने इस अवसर पर कहा कि खुशी की इस उपलब्धि पर उन्हें गर्व है और वे उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं। खुशी वर्मा ने कक्षा दसवीं में भी जनपद में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपनी स्वर्गीय दादी किरन वर्मा को दिया। विद्यालय प्रशासन ने भी खुशी वर्मा को इस शानदार सफलता पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर दादरी भाजपा के वरिष्ठ नेता उपस्थित रहै।
0 टिप्पणियाँ