-->

बादलपुर की अदिति नागर ने 10वीं CBSE बोर्ड में हासिल किए 99% अंक, गांव का नाम किया रोशन

मनोज तोभर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौत्तमबुद्ध नगर।

दादरी।बादलपुर निवासी व सामाजिक कार्यकर्ता आलोक नागर की पुत्री अदिति नागर ने CBSE की 10वीं कक्षा में लगभग 99% अंक प्राप्त कर शानदार सफलता अर्जित की है। अदिति की इस उपलब्धि से न केवल परिवार, बल्कि पूरे गांव में हर्ष की लहर है।

अदिति ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, गुरुजनों तथा मां शारदा के आशीर्वाद को दिया है। उसने बताया कि नियमित अध्ययन, आत्मविश्वास और परिवार का सहयोग उसकी सफलता की कुंजी रहे। अदिति का सपना एक आईएएस अधिकारी बनकर देश सेवा करना है।

सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहे पिता आलोक नागर ने बेटी की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं, बस उन्हें सही मार्गदर्शन और अवसर मिलने चाहिए। अदिति की सफलता अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणा है।

गांव के अनेक गणमान्य व्यक्तियों व शिक्षकों ने अदिति को शुभकामनाएं दी हैं और उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। अदिति नागर ने साबित कर दिया कि लगन और मेहनत से कोई भी सपना साकार किया जा सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ