कुलदीप चौहान संवाददाता राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स नोएडा।
नोएडा, 17 अप्रैल 2025 — विश्व जैन संगठन नोएडा के प्रतिनिधिमंडल ने आज गौतमबुद्ध नगर की पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह से शिष्टाचार भेंट की और उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए उन्हें विशेष सम्मान से नवाजा। पुलिस कमिश्नर को यह शील्ड समाज के प्रति उनके समर्पण, कर्तव्यनिष्ठा और प्रभावशाली कार्यशैली के लिए प्रदान की गई।
बैठक के दौरान दोनों पक्षों के बीच सामाजिक सहयोग और जनहित के मुद्दों पर भी विचार-विमर्श हुआ। विश्व जैन संगठन की ओर से बताया गया कि संगठन शिक्षा के क्षेत्र में विशेष रूप से सक्रिय है। संगठन मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति, पाठ्यपुस्तकें और अन्य अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराने के साथ-साथ आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को वित्तीय सहायता भी प्रदान करता है।
पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने संगठन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे सामाजिक प्रयास समाज को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन हमेशा ऐसे जनहितकारी संगठनों के साथ सहयोग के लिए तत्पर रहेगा।
इस सम्मान समारोह में विश्व जैन संगठन के अध्यक्ष के के जैन, महासचिव दिनेश जैन, प्रदीप जैन, राहुल जैन, राजेश जैन, अंशुल जैन सहित कई अन्य सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
— के के जैन
अध्यक्ष, विश्व जैन संगठन नोएडा
0 टिप्पणियाँ