-->

एनएसएस शिविर में संकल्प संस्था ने किया नशा उन्मूलन पर जागरूकता अभियान

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्ध नगर।
दादरी ‌। छात्राओं ने लिया नशा मुक्त समाज बनाने का संकल्प, निबंध प्रतियोगिता का आयोजन।
ग्रेटर नोएडा, डेरी मच्छा: कुमारी मायावती राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) शिविर में संकल्प संस्था ने छात्राओं को नशे की लत और उसके दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया। साथ ही, "नशा उन्मूलन एवं रोकथाम" विषय पर एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान संस्था के संस्थापक भूपेंद्र नागर ने कहा कि देश के 28% लोग किसी न किसी प्रकार के नशे का सेवन करते हैं, जिससे कैंसर और टीबी जैसी घातक बीमारियां बढ़ रही हैं। इस समस्या को सिर्फ जागरूकता और सही दिशा देकर खत्म किया जा सकता है।
प्रतियोगिता में विजयी छात्राओं को भूपेंद्र नागर और कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सीमा ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर शिविरार्थियों ने सुंदर अलंकृतियां बनाई और नशा मुक्त समाज का संदेश दिया।
कार्यक्रम में संस्था के उपाध्यक्ष नरेश खारी, महासचिव अमित नागर, सचिव आदेश नागर, ग्रेटर नोएडा प्रभारी संदीप भड़ाना, गीता, मीनू समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
इस पहल ने छात्राओं को नशे से दूर रहने और समाज में जागरूकता फैलाने की प्रेरणा दी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ