मनोज तोमर ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्ध नगर।
ग्रेटर नोएडा, 8 मार्च 2025 – उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शारदा ग्रुप के नॉलेज पार्क स्थित 600 बिस्तरों वाले शारदा केयर हेल्थ सिटी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन किया। इस अवसर पर महैश शर्मा पूर्व केंद्रीय मंत्री, सुरेन्द्र नागर सांसद और जेवर विधायक ठाकुर धीरेंद्र और श्रीचंद शर्मा एमएलसी उपस्थित रहे।
स्वास्थ्य सुविधाओं में बड़ा कदम
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस अस्पताल के जुड़ने से शारदा हेल्थ सिटी की कुल क्षमता 1800 बेड हो गई है। इससे एनसीआर के लोगों को अब इलाज के लिए एम्स जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। कोविड काल में शारदा ग्रुप की सेवाओं की भी सराहना की गई।
अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं
मुख्यमंत्री योगी ने अस्पताल का भ्रमण कर कैंसर जांच में उपयोगी लाइनेक और पेट सिटी जैसे आधुनिक उपकरणों को देखा और सराहा।
शारदा ग्रुप के चेयरमैन पीके गुप्ता ने कहा कि अस्पताल में उचित दरों पर आधुनिक तकनीकों से इलाज उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे 1,000 से अधिक लोगों को रोजगार भी मिलेगा।
उत्तर प्रदेश में तेजी से बढ़ रही स्वास्थ्य सुविधाएं
सीएम योगी ने कहा कि यूपी में 40 नए मेडिकल कॉलेज खोले गए हैं और वन डिस्ट्रिक्ट, वन मेडिकल कॉलेज योजना पर तेजी से काम हो रहा है। उन्होंने भारत को स्वास्थ्य क्षेत्र में वैश्विक अग्रणी बनाने के लिए प्रधानमंत्री के प्रयासों की सराहना की।
कार्यक्रम का समापन महाकुंभ और टूरिज्म पर चर्चा और होली की शुभकामनाओं के साथ हुआ।
0 टिप्पणियाँ