ग्रेटर नोएडा। दादरी तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में २६ साल से अग्रणी संस्थान विश्वेश्वर्या ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स दादरी, जी बी नगर में एंटी साइबर अपराध एवं नियंत्रण विस्मक एक परिचर्चा का आयोजन किया गया। परिचर्चा का आयोजन साइबर क्राइम सेल दादरी गौतम बुद्ध नगर के सहयोग से किया गया जिसका नेतृत्व श्रीमति निशा शर्मा - सब इंस्पेक्टर के द्वारा किया गया। जिसमे एस आई वर्षा राजपूत, रजिता उपस्थित रही एवं साइबर क्राइम के नए नए तरीके एवं उनसे बचने के उपाय के बारे में बताया गया। संस्थान के सी ओ ओ डॉक्टर पूर्णिमा शर्मा ने आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस एवं डीप फेक से छात्रों को सतर्क रहने के बात कही। इस अवसर पर संस्थान के एडवाइजर डॉक्टर एस पी पांडेय ने छात्रों को अनजान कॉल एवं अनजान लिंक से बचने की सलाह दी।गौरतलब है कि पुलिस कमिसेनोरते जी बी नगर के द्वारा स्कूल एवं कॉलेज में साइबर अपराध विषयक परिचर्चा का आयोजन किया जाता है ताकि अधिक से अधिक लोगो को इसके बारे में जानकारी उपलब्ध हो, जिससे साइबर अपराध नियंत्रण में मदद मिले। कार्यक्रम का संयोजन हितेन्द्र चौधरी ने किया। इस अवसर पर डॉक्टर बी के सिंह - एडिशनल डायरेक्टर- फार्मेसी, डॉक्टर अंकुर सक्सेना- एडिशनल डायरेक्टर- टेक्नोलॉजी एवं बड़ी संख्या में संस्थान के छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ