-->

समाजसेवी शैलेंद्र वर्णवाल का बरनवाल महिला संघ दिल्ली ने किया स्वागत



मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाइम ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
नोएडा।आज बरनवाल महिला संघ दिल्ली रजिस्टर्ड ने नव वर्ष बरनवाल समाज मिलन सह सम्मान समारोह दिल्ली के राजा राममोहन राय मेमोरियल में आयोजित किया lबरनवाल महिला संघ के अध्यक्ष श्रीमती शोभा रानी ने भारत जागरूक नागरिक संगठन के अध्यक्ष शैलेंद्र वर्णवाल का अंग वस्त्र पहना कर पुष्प गुच्छ देकर एवं संगठन का मोमेंटो के साथ सम्मानित किया lशैलेंद्र वर्णवाल दिल्ली एनसीआर में अंडर प्रिविलेज बच्चों की पढ़ाई,सामाजिक सुरक्षा, महिला उत्थान,व्यापारियों रेडी पटरी वाले साप्ताहिक मार्केट फ्लैट बायर्स आदि की समस्याओं के अलावा  प्राधिकरण के अनियमितता के खिलाफ लगातार आवाज उठाते रहे हैं lबरनवाल महिला संघ प्रत्येक वर्ष इस प्रकार की कार्यक्रम आयोजित करती है l संगठन के अध्यक्ष शोभा रानी ऊर्जावान एवं उत्साही महिला है जो अपने टीम के साथ दिल्ली एनसीआर के बरनवाल परिवारों की समस्याओं के लिए काम करती आई है l इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए एवं बच्चों को पुरस्कृत किया गया lइस अवसर पर दिल्ली एनसीआर के सैकड़ो बरनवाल परिवार उपस्थित रहे l

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ