-->

श्री विनायक ग्रुप के नये प्रोजेक्ट का भूमि पूजन संपन्न ।




मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाइम ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
 ग्रेटर नोएडा ‌श्री विनायक ग्रुप ग्रेटर नोएडा के नये प्रोजेक्ट का भूमि पूजन अल्फा 2 स्थित मास्टर कॉमर्शियल प्लॉट नम्बर शन 3/4 पर धूमधाम से किया गया।श्री विनायक ग्रुप जो की ग्रेटर नोएडा में 11 प्रोजेक्ट सफलता पूर्वक डिलिवर कर चुका है इस बार ग्रुप ग्रेटर नोएडा के अल्फा 2 सैक्टर की प्राइम लोकशन में अपना नया प्रोजेक्ट ला रहे हैं, जो की दुबई, सिंगापुर की तर्ज पर इस बिल्डिंग का निर्माण करेंगे। यह बिल्डिंग पूरे 20 मंजिल की होगी जिसमे 4 फ्लोर रिटेल, 4 फ्लोर पार्किंग बाकी की मंजिलों में लगजरी होटल रूम / सुइट अत्रिक्त लाॅबी के साथ बनाये जायेंगे। प्रोजेक्ट का नक्शा ग्रेटर नॉएडा अथॉरिटी से पास हो चुका है सारी एन ओ सी भी प्राप्त कर ली गई है।रेरा नंबर का अभी इंतज़ार किया जा रहा है। प्रोजेक्ट के रूफ में सभी आधुनिक सुविधाएं जैसे कि क्लब, रेस्ट्रां, जीम, स्पा, बार आदि की उपलब्धि रहेगी।ग्रुप ने प्रोजेक्ट को रेरा आने के बाद 4 साल में पूरा करने का समय सीमा रखी है। ग्रुप के CMD श्री अंकुर मित्तल ने कहा की वो सभी निवेशकों, शेहर वासियों को यकीन दिलाते हैं की यह प्रोजेक्ट NCR के सबसे अच्छे कॉमर्शियल प्रोजेक्ट में गिना जायेगा। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ