ग्रेटर नोएडा।आज दादरी विधानसभा के विभिन्न मार्गों के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का शुभारंभ किया गया। इस योजना के अंतर्गत निम्नलिखित मार्गों का विकास किया जाएगा:बिसाहडा से एनटीपीसी मार्ग,ऊंचा गांव मोड़ मार्ग ऊंचा गांव मार्ग, खंगौडा मार्ग,जारचा मार्ग कुल 13.710 किमी लंबाई के इन मार्गों के निर्माण कार्य पर ₹1902.47 लाख की लागत आएगी, जिससे क्षेत्रवासियों को सुगम यातायात एवं बेहतर सुविधाएं प्राप्त होंगी।इस शुभ अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र शिशोदिया दादरी विधायक तेजपाल नागर,गौतमबुद्धनगर जिलाध्यक्ष गजेन्द्र भावी एमएलसी श्रीचन्द्र शर्मा मनोज शिसोदिया जिला पंचायत सदस्य, गीता पंडित नगर पालिका अध्यक्ष एच. के. शर्मा वरिष्ठ समाजसेवी, राकेश राणा वरिष्ठ भाजपा नेता, धीर राणा मंडल अध्यक्ष, एवं विचित्र तोमर राजीव प्रधान विमल पुंडीर सहित गणमान्य जन उपस्थित रहे।यह परियोजना क्षेत्र के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी और आवागमन को और भी सुगम बनाएगी।
0 टिप्पणियाँ