राजेंद्र चौधरी संवाददाता राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गाजियाबाद।
मोदीनगर, 23 जनवरी 2025: भारतीय किसान यूनियन (किसान सभा) ने आज सहायक पुलिस आयुक्त तहसील मोदीनगर कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सत्येंद्र त्यागी की अध्यक्षता एवं जिला अध्यक्ष अरुण कसाना के नेतृत्व में आयोजित इस प्रदर्शन में प्रदेश अध्यक्ष देववृत धामा भी शामिल हुए।
प्रदर्शन का मुख्य उद्देश्य किसानों की ट्यूबवेलों पर हो रही चोरियों, मोहमदपुर आमद (थाना निवाड़ी) में किसानों पर गलत मुचलके किए जाने, और ग्राम सारा में महिलाओं के साथ दबंगों द्वारा दुष्कर्म की कोशिश करने वाले अपराधियों पर कार्रवाई की मांग करना था।
धरने के दौरान एसीपी साहब मौके पर पहुंचे और आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया। हालांकि, भाकियू किसान सभा के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि 28 जनवरी 2025 तक मांगों पर उचित कार्रवाई नहीं हुई, तो तहसील कार्यालय पर बड़ी पंचायत आयोजित कर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष देववृत धामा, युवा प्रदेश अध्यक्ष विनीत त्यागी सौंदा, प. प्रदेश महासचिव गौरव त्यागी, मण्डल उपाध्यक्ष हैपी त्यागी, जिला प्रभारी रोहित त्यागी, डॉ. ताहिर कलछीना, आशु त्यागी, योगेश सिरोही, इरफान ठेकेदार समेत सैकड़ों किसान मौजूद रहे।
(रिपोर्ट: भाकियू किसान सभा, मोदीनगर)
0 टिप्पणियाँ