गाजियाबाद। सुभासवादी भारतीय समाजवादी पार्टी (सुभास पार्टी )के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्वांचल समाज के पुरोधा अशोक श्रीवास्तव को श्रद्धांजलि देने के लिए रविवार को एक स्मृति सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शहर भर के पूर्वांचल संगठनों के सदस्य मौजूद रहे। इस मौके पर भोजपुरी के जाने-माने लोक गायक कमलेश कुमार ओझा उर्फ झून्ना ओझा ने भजन और निर्गुण की प्रस्तुति देकर सभा को भावनात्मक रंग दिया। गौरतलब है कि गाजियाबाद में 'गाजियाबाद में पूर्वांचल समाज के नेल्सन मंडेला' कहे जाने वाले अशोक श्रीवास्तव का 31 दिसंबर 2024 को निधन हो गया था। उनके सम्मान में शहर की कई संस्थाएं लगातार स्मृति सभाओं का आयोजन कर रही हैं। राजनगर एक्सटेंशन रोड स्थित पूर्वांचल भवन ( अशोक श्रीवास्तव द्वारा निर्मित) में आयोजित इस कार्यक्रम के संयोजक और संचालक सुजीत तिवारी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अशोक श्रीवास्तव की समाज के प्रति जो सोच थी, उसे आगे बढ़ाना हम सभी लोगों की जिम्मेदारी है। उनके अधूरे कार्यों को पूरा करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। सुभास पार्टी के संस्थापक सतेंद्र यादव ने कहा कि अशोक श्रीवास्तव केवल एक व्यक्ति नहीं, बल्कि एक विचारधारा थे। इस मौके पर मुख्य रूप से अमर दत्त गुरु जी, बी एल बत्रा, कुमार अभिनव, अजित श्रीवास्तव, सुनंदा श्रीवास्तव, डॉ जे पी सिन्हा, जसविंदर सिंह सन्नी, अनिल सिन्हा, कैप्टन गोपाल सिंह, डॉ राजीव श्रीवास्तव, ने भी अपना अपना विचार रखा । तथा इस श्रद्धांजलि सभा मे पन्ना लाल, साधु राम, कमाल यादव, अनिल मिश्रा, शैलेंद्र श्रीवास्तव, विद्या शंकार त्रिपाठी, आनंदमणि त्रिपाठी, जे पी यादव, जे पी द्विवेदी, मनोज भावुक, अनूप पांडेय, अभिनंदन तिवारी,विनोद अकेला, राम गणेश सिंह, अवधेश कुमार, ठाकुर पंकज सिंह, चंदन सिंह, दुर्गा प्रसाद पांडेय, दुर्गा प्रसाद श्रीवास्त, राजेंद्र गौतम राजेंद यादव, आर पी शुक्ला, रजनीश द्विवेदी, सुशील राय, विजय सिंह, प्रभा शंकर सिंह, राजकुमारी यादव, अजय श्रीवास्तव, अशोक शर्मा, कमलेश ओझा, यति गिरी, सुरेन्द्र भारती , राम अवतार यादव, राम जन्म भारती, रंजीत कुशवाहा, संतोष भोजपुरिया, दीपक वर्मा, अनुपम अग्रवाल , एस के झा, राम नरेश मिश्रा, रंजीत शर्मा, पवन सक्सेना, बी पी श्रीवास्तव, आनंद श्रीवास्तव, बसन्ती देवी, मीनाक्षी चौधरी, हरि ओम तिवारी, महेश पांडेय, ललन पांडेय, मुकेश शर्मा, गिरीश मिश्रा, दीना नाथ मिश्रा, अनिल सिंह, निर्भय श्रीवास्तव, अशोक सिंह एवं अन्य लोग भी मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ