-->

अवैध असलाह की नुमाइश करते का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल ।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाइम ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर
ग्रेटर नोएडा। के अंतर्गत  दनकौर क्षेत्र में  सोशल मीडिया पर अवैध असलाह का वीडियो वायरल  होने के बाद लोगों में चर्चा का माहौल बन गया हैं। वायरल वीडियो में आरोपित युवक तीन अवैध असलाह दिखा रहा है। इस दौरान आरोपित के चेहरे पर मुस्कुराहट भी साफ देखी जा रही है। लोगों का कहना है कि आरोपित द्वारा कानून व्यवस्था को चुनोती दी जा रही है। दरअसल, मंगलवार को इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल  हुआ। वीडियो को प्रसारित करने वाले लोगों का दावा है कि उक्त वीडियो दनकौर कोतवाली क्षेत्र का है। वीडियो में दिख रहा युवक फिल्मी गाने की धुन पर तीन अवैध असलाह की नुमाइश करता दिख रहा है। साथ ही युवक के पास जिंदा कारतूस भी दिखाई दे रहे हैं। करीब 14 सेकंड के वीडियो में आरोपित युवक बारी बारी से अवैध असलाह लहराता हुआ दिख रहा है। कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह का कहना है कि प्रसारित वीडियो के आधार पर आरोपित की पहचान के कयास लगाए जा रहे हैं। आरोपित की पहचान कर जल्द ही उचित कानूनी कार्यवाही की जायेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ