-->

आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पुलिस से मिले पीड़ित स्वजन


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाइम ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
ग्रेटर नोएडा के अंतगर्त  दनकौर क्षेत्र में स्थित एक मिक्सचर प्लांट के नजदीक ट्रक चालक के साथ मारपीट का मामला सामने आया था। घायल पीड़ित की शिकायत पर बुधवार को एक नामजद समेत पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ था। जिसमे बृहस्पतिवार को पीड़ित अन्य स्वजनों के साथ कोतवाली पहुंचा और आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की गई। पुलिस का जांच है कि मामले की जांच की जा रही है।राजस्थान के भरतपुर के रहने वाले नोमान ने बताया कि वह और अन्य काफी लोग राजस्थान के कोटपूतली से रोड़ी और डस्ट आदि ट्रक में भरकर दनकौर स्थित मिक्सचर प्लांट पर लाते हैं। आरोप है कि दनकौर क्षेत्र का रहने वाला सोनू नागर व पांच से अधिक अज्ञात बदमाशों ने पीड़ित नोमान पर जानलेवा हमला करते हुए लोहे की राड से जमकर मारपीट की। आरोप है कि करीब चार दी पहले भी उक्त आरोपितों ने अलीगढ़ के रहने वाले बंटी, राजस्थान निवासी समयदीन और आबिद के साथ भी इसी तरह मारपीट की गई थी। बृहस्पतिवार को पीड़ित स्वजन दनकौर कोतवाली पहुंचे और आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की गई। कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह का कहना है कि आरोपितो कि तलाश कि जा रही हैं जल्द से जल्द आरोपितो को गिरफ्तार कर लिया जायेगा पुलिस जाँच में जुटी हैं |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ