-->

दुजाना मे चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में बम्हेटा विजयी ।




मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाइम ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
ग्रेटर नोएडा।दुजाना स्टेडियम में चल रहे स्व० पहलवान  भूपनसिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन  हुआ। कार्यक्रम की अध्य्क्षता इंद्राज पहलवान ने की व मंच संचालन मास्टर भूपेन्द्र नागर ने किया।आयोजन समिति से एड अनिल कप्तान ने बताया कि टूर्नामेंट में क्षेत्र की 24 टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमे पहला सेमीफाइनल विस्नुली व नवादा के बीच तथा दूसरा सेमीफाइनल बादलपुर व बमेटा टीमो के बीच खेला गया जिसमें से बमेटा व नवादा टीम ने फाइनल में जगह बनाते हुए बमेटा की टीम विजेता व नवादा की टीम उप-विजेता रही। बमेटा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर मे 7 विकेट पर 181 रन बनाये वही नवादा की टीम जवाब में 177 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी। नवादा के बल्लेबाज संजीव ने 56 गेंदों पर ताबड़तोड़ 107 रन बना डाले। नवादा की टीम से  बल्लेबाज संजीव अधाना ने शतक बनाया व मैन ऑफ द मैच बने व बमेटा की टीम से प्रवीण यादव को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। दोनों टीमों को ट्रॉफी व नगद पारितोषिक दिया गया।इस अवसर पर समाजसेवी सर्वजीत नागर,संकल्प संस्था के संस्थापक मास्टर भूपेन्द्र नागर,संजीव ठेकेदार,अनिल नागर,रवि प्रधान,सुमित नागर,इंद्राज,पहलवान,राजकरण,यशवीर,योगेन्द्र,सुरेन्द्र,लोकेश आदि लोगो की उपस्थिति रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ