-->

यूपी वेस्टर्न स्टेट स्टार्स यूथ चैंपियनशिप 2024: खेलों से सामाजिक एकता और स्वास्थ्य को बढ़ावा

राजेंद्र चौधरी संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गाजियाबाद।
मोदीनगर। यूपी वेस्टर्न स्टेट स्टार्स यूथ चैंपियनशिप 2024 का आयोजन कमल इंटर कॉलेज, मोदीनगर में संपन्न हुआ। इस भव्य आयोजन का श्रेय शिक्षाविद कालूराम धामा के विशेष सहयोग और आयोजक आशीष त्यागी को जाता है। मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष देवव्रत धामा और समाजवादी युवजन सभा के विधानसभा अध्यक्ष पुनीत वर्मा ने शिरकत की।
देवव्रत धामा ने खिलाड़‍ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा, "खेल जाति और धर्म से परे सभी को एकता के सूत्र में पिरोते हैं। यह न केवल समाज को जोड़ते हैं, बल्कि प्रदूषण और दिनचर्या के दुष्प्रभावों से बचाकर स्वस्थ जीवन जीने की प्रेरणा देते हैं।"
प्रतियोगिता में रेफरी पैनल के लिए दिनेश सर, शिवम सेठी, कन्हैया गुप्ता, शिवानी शर्मा और अन्य विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया था। इस चैंपियनशिप में मथुरा, आगरा, गौतम बुद्ध नगर, नोएडा और मोदीनगर समेत कई टीमों ने हिस्सा लिया। मोदीनगर की बालाजी स्पोर्ट्स अकादमी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि आगरा की टीम दूसरे और गौतम बुद्ध नगर की टीम तीसरे स्थान पर रही।
अप्रैल 2025 में दिल्ली में आयोजित होने वाले नेशनल गेम्स के लिए कई प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का चयन हुआ। बालाजी स्पोर्ट्स अकादमी से देव, आरव वर्मा, नवीश, अक्षय, अतुल कुमार, आयुष मिश्रा, और अनीशका त्यागी समेत अन्य ने गोल्ड मेडल जीते। सिल्वर मेडल विजेताओं में शौर्य, रुद्राक्षी, और कार्तिक शर्मा शामिल रहे। ब्रॉन्ज मेडल जीतने वालों में वीर कौशिक और शुभ त्यागी का नाम प्रमुख रहा।
विकास सोनी, मंजीत नेहरा, और दिनुखान जैसे विशिष्ट अतिथियों ने भी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। इस आयोजन ने न केवल युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच दिया, बल्कि खेलों के माध्यम से सामाजिक एकता और स्वास्थ्य का संदेश भी फैलाया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ