ग्रेटर नोएडा।जेवर विधानसभा में प्रस्तावित फिल्म सिटी का शिलान्यास नए वर्ष में शुरू होने जा रहा है, लेकिन यहां फिल्म सिटी की स्थापना से पूर्व ही फिल्म कलाकार अपना जलवा दिखने के लिए तैयार हैं। आज दिनांक 29 नवंबर 2024 को जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने फिल्म निर्माता निर्देशक कैलाश मासूम के साथ हिंदी फिल्म "घोड़ी पे चढ़कर आना" की शूटिंग का शुभारंभ किया। इस मौके पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह के साथ भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर त्यागी, ग्रेटर नोएडा जोन के सहायक पुलिस आयुक्त चतुर्थ एसीपी सार्थक सेंगर, कोतवाली प्रभारी जेवर संजय कुमार सिंह के साथ-साथ मुरलीधर शर्मा, हरिदत्त शर्मा, दिनेश शर्मा आदि अनेकों ग्रामवासी भी मौजूद रहे। इस मौके पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने फिल्म की शूटिंग के सभी कलाकारों को स्वागत करते हुए कहा कि "जेवर फिल्म सिटी माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट है। फिल्म सिटी का शुभारंभ शीघ्र होने जा रहा है। फिल्म सिटी की स्थापना के बाद यहां के नौजवानों को अपना हुनर दिखाने के लिए एक बेहतरीन प्लेटफार्म मिलेगा। यह फिल्म सिटी देश की बेहतरीन फिल्म सिटी होने के साथ ही औद्योगिक और पर्यटन के विकास को नई दिशा प्रदान करने वाली भी होगी।"
0 टिप्पणियाँ