-->

महाराज सिंह नागर बने कांग्रेस पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के जिला कमांडर (चैयरमैन)

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्ध नगर।
लखनऊ/दादरी। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के लखनऊ मुख्यालय पर उत्तर प्रदेश पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ की सांगठनिक बैठक सम्पन्न हुई।
लखनऊ कांग्रेस मुख्यालय पर सम्पन्न हुई बैठक में संगठन से जुड़े विभिन्न जनपदों के पूर्व सैनिकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, बैठक की अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष व कांग्रेस के सभी अग्रिम संगठनों के प्रभारी विश्वविजय सिंह ने की।
इसी कड़ी में चूँकि जिला गौतमबुद्ध नगर में भी कांग्रेस पूर्व सैनिक संगठन का गठन किया जाना है पूर्व में इसी संदर्भ में कांग्रेस मुख्यालय द्वारा जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला से उनकी राय ली गयी थी।
गौतमबुद्ध नगर जिला अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला ने कहा कि जिले के अंतर्गत संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत जिला स्तर पर कांग्रेस के सभी अग्रिम संगठनों व प्रकोष्ठों को पार्टी हित में गतिशील बनाये रखने के लिए सभी प्रकोष्ठों में अनुभवी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को नियुक्त किया जाना है व कुछ अग्रिम संगठनों निष्क्रिय पदाधिकारियों को हटाकर नए ऊर्जावान कार्यकर्ताओं को समायोजित किया जाना है।
इसी संगठन सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत ही प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के वाइस चैयरमैन सुभाष मिश्रा द्वारा आज जिला गौतमबुद्ध नगर के पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ का जिला कमांडर (चैयरमैन) जनपद क्षेत्र के दुजाना गांव निवासी वायु सेना से सेवानिवृत्त पूर्व वारंट अफसर महाराज सिंह नागर को नियुक्ति पत्र दे कर नामित किया गया है।
लखनऊ मुख्यालय पर आयोजित बैठक में प्रमुख रूप से उत्तर प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष विश्वविजय सिंह, गौतमबुद्ध नगर कांग्रेस जिला अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला, पूर्व सैनिक मोर्चा के वाइस चैयरमैन सुभाष मिश्रा, दीपक भट्ट, कर्नल सुधीर चौधरी, फतेहपुर सीकरी के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार समेत तमाम कांग्रेस पदाधिकारी व पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के कांग्रेस कार्यकर्ता, पदाधिकारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ