-->

मोनाड विश्वविद्यालय के विधि विभाग के छात्रों ने संसद भवन का भ्रमण किया आज के समय में न्याय के लिये विधिक ज्ञान होना जरूरी है-कर्नल डॉ० डी०पी० सिंह


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाइम ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
ग्रेटर नोएडा।शुक्रवार को मोनाड विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ लॉ के छात्र एवं छात्राओं को संसद भवन का भ्रमण करने हेतु वि०वि० के प्रतिकुलाधिपति डॉ० एन०के० सिंह, कुलपति डॉ० एम० जावेद, उपकुलपति एवं कुलसचिव कर्नल डॉ० डी०पी० सिंह, उपकुलपति प्रशासनिक प्रो० योगेश पाल सिंह, उपकुलपति अकादमिक डॉ० जयदीप कुमार एवं उपकुलपति प्रवेश रोहित शर्मा ने छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें देते हुये उनकी बस को अपनी देखरेख में रवाना किया। इस अवसर पर विधि संकाय के संकायाध्यक्ष डॉ० प्रवीन कुमार ने बताया कि छात्रों को प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत संसद भवन, जिला न्यायालय एवं उच्च व सर्वोच्च न्यायालायों में भ्रमण कराया जाता है। इस अवसर पर उपकुलपति एवं कुलसचिव कर्नल डॉ० डी०पी० सिंह ने भ्रमण पर गये छात्रों को प्रोत्साहित करते हुये कहा कि आप विधि के छात्र है और आज के समय में विधि का ज्ञान होना जरूरी है। आज इस क्षेत्र को केवल रोजगार की दृष्टि से ही नहीं अपितु ज्ञानवर्धक पाठ्यक्रम के तौर पर भी देखा जा रहा है, क्योंकि विधि के सही ज्ञान के बिना उचित न्याय मिलना सम्भव नहीं है। रोजगार की इस दौरान विधि विभाग के सहायक प्राध्यापक एवं कार्यक्रम संयोजक संजीव कुमार निमेष ने कहा कि ऐसे प्रशिक्षणों से छात्रों का मनोबल बढ़ता है तथा उन्हें विधिक प्रक्रिया से रूबरू होने का अवसर मिलता है। इस शैक्षणिक भ्रमण में विधि विभाग के लगभग 35 छात्र एवं छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस शैक्षणिक भ्रमण में विधि विभाग के शिक्षक डॉ० अमित सिंह एवं डॉ० मनीषा शर्मा का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर विधि विभाग के बलराम पंवार, रूबी, मूलराज सिंह, डॉ० अरविन्द कुमार आदि शिक्षकों के साथ स्वाति त्यागी एवं आशीष ने भी छात्रों को शुभकामनायें देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ