-->

गौतम बुद्ध नगर चाइल्ड हेल्प लाइन व सदरग संस्था ने किशोरी के बाल विवाह को रूकवाया।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाइम ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर
ग्रेटर नोएडा।सोमवार को चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 पर एक 16 वर्षिय नाबालिग किशोरी निवासी जलपुरा थाना सूरजपुर का फोन आया जिसमें उसने बताया कि मेरी माँ और मेरे दोनो भाई मुझसे मारपीट करते हैं और मैं नाबालिग हूं मेरे परिवार वाले मेरी शादी एक 25 वर्षिय युवक के साथ कराने जा रहे हैं मैं अभी शादी नही करना चाहती हूं मैं पढना चाहती हूं। बालिका कक्षा 8 वी में सरकारी स्कूल में पढाई करती हैं और बालिका की पिता की मिर्तु हो चुकी है मां कंपनी में लेबर का काम करती हैं। 
तत्काल चाइल्ड हेल्प लाइन व सदरग संस्था नें किशोरी को अपनी सुपुर्दगी में ले लिया और किशोरी की कांउसलिंग शुरू की गयी किशोरी के बयान लिये गयें उसकी माता जी के साथ किशोरी को बाल कल्याण समिति मे पेश किया गया और समझाया गया कि बाल विवाह गैर कानूनी रूप से अपराध हैं किशोरी का जीवन बर्वाद हो जायेगा। बाल कल्याण समिती गौतम बुद्ध नगर ने कहा की अगर नाबालिक की शादी करने की सोची या मारपिटाई करी तो कानूनी कारवाई की जाएगी।चाइल्ड हेल्प लाइन व सदरग संस्था नें बालिका के मां से लिखित में लिया वो 18 साल की उम्र से पहले शादी नहीं करेंगी।
बालिका की पढ़ाई को देखते हुए बालिका को माता को सुपुर्द किया गया है और बालिका ने भी माता के साथ रेहने की इच्छा जताई हैं।चाइल्ड लाइन टीम इस में हर महीने बालिका से घर पर जा कर मिलती रहेगी और सदराग संस्था भी इस में फॉलोउप करेंगी।
मौके पर चाइल्ड हेल्प लाइन के प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर श्री अदनान उस्मानी,सुपरवाइजर रजनी सैनी,सुपरवाइजर युवराज व राजकुमारी केस वर्कर वा सदरग संस्था के प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर नौनिद्ध शर्मा मौके पर मौजूद रहें। सदरग संस्था के प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर ने बताया कि एसेस टू जस्टिस फार चाइल्ड के तहत सदरग संस्था जनपद गौतमबुद्धनगर में वर्तमान में पचास गांवो में प्रोजेक्ट कर रही हैं स्कूलों व समुदाय में बाल शोषण के लिये जागरूकता अभियान भी चला रहे हैं सभी लोगों से अपील हैं कि बाल शोषण के खिलाफ आगे आयें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ