-->

पांच गाँवों के हज़ारों बच्चों और ग्रामीणों की सड़कों की दुर्दशा, प्रधानमंत्री से गुहार!

दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स विशेष संवाददाता बुलन्दशहर।
बुलंदशहर। बुलंदशहर, खुर्जा जंक्शन (उत्तर प्रदेश) के ग्राम सारंगपुर, और अन्य- चार गाँवों के निवासियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हाथ जोड़कर गुहार लगाई है, ताकि उनके गाँवों को पक्की सड़कें मिल सकें। सारंगपुर, कुञ्जसी, आदमाबाद, कनैनी, और लालपार जैसे गाँवों के बच्चे सारंगपुर इंटर कॉलेज पढ़ने जाते हैं, लेकिन कच्चे रास्तों की वजह से बरसात में रास्ते की हालत इतनी खराब हो जाती है कि बच्चों का स्कूल पहुँचना असंभव हो जाता है। ट्रैक्टर और बुग्गी तक कीचड़ में फंस जाती हैं, जिससे बुजुर्गों और बच्चों दोनों को आने-जाने में परेशानी होती है।
ग्रामीणों ने अपनी समस्या कई बार क्षेत्रीय सांसद डॉ. महेश शर्मा के सामने रखी, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। इसके अलावा, उत्तर प्रदेश सरकार की हेल्पलाइन 1076 पर भी शिकायत की गई, परंतु वहां से सिर्फ आश्वासन मिला। गांव के निवासी लखमी चन्द ने प्रधानमंत्री को भेजे अपने पत्र में कहा है कि गाँव की सड़कें प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बननी थीं, लेकिन अभी तक किसी भी गाँव में कोई निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है।
ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक अपनी आवाज़ पहुँचाई, लेकिन अभी तक कोई राहत नहीं मिली। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक सड़कें नहीं बनतीं, तब तक हजारों की संख्या में स्कूल जाने वाले बच्चे और चार-पाँच गाँव के निवासी नरकीय जीवन जीने को मजबूर हैं।
अब ग्रामीणों को प्रधानमंत्री से न्याय की उम्मीद है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ