-->

यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण ने 780 करोड़ रुपये निवेश वाली तीन संस्थाओं को आवंटित किए भूखंड!

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्ध नगर।ग्रेटर नोएडा, 23 सितंबर 2024: यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) ने संस्थागत श्रेणी के तहत 10 एकड़ या उससे अधिक के पांच भूखंडों के आवंटन हेतु आयोजित प्रक्रिया में तीन संस्थाओं को भूखंड आवंटित किए। योजना YEA/INST 2023-24/05 के अंतर्गत इन भूखंडों का आवंटन 12 मार्च 2024 को प्रकाशित किया गया था, जिसके तहत कुल 780 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।

आवंटन की प्रमुख संस्थाएं:

1. आचार्य कुंदकुंद एजुकेशनल सोसाइटी: संस्था सेक्टर-22ई में डिग्री और पीजी कॉलेज की स्थापना करेगी। इसका देशभर में 6 विश्वविद्यालयों का संचालन है, जिनमें हिमालयन विश्वविद्यालय (अरुणाचल प्रदेश) और मंगलायतन विश्वविद्यालय (उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश) शामिल हैं। इस परियोजना में 210 करोड़ रुपये का निवेश होगा और 1000 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा।
2. रितनन्द बालवेद एजुकेशन फाउंडेशन: Amity School यह संस्था सीनियर सेकेंडरी स्कूल की स्थापना करेगी। इसका संचालन भारत और विदेशों में 12 विश्वविद्यालयों, 28 स्कूलों और 150 से अधिक शैक्षिक संस्थानों के साथ-साथ वैश्विक परिसरों में होता है। परियोजना में 170 करोड़ रुपये का निवेश होगा और 700 लोगों को रोजगार मिलेगा।
3. महात्मा गांधी मिशन: संस्था इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, और डिग्री/पीजी कॉलेज स्थापित करेगी। इसका 40 वर्षों का शैक्षिक अनुभव है, जिसमें 4 मेडिकल कॉलेज और 1 डेंटल कॉलेज शामिल हैं। इस परियोजना में 400 करोड़ रुपये का निवेश होगा और 1200 लोगों को रोजगार मिलेगा।
प्राधिकरण द्वारा आवंटित इन भूखंडों से कुल मिलाकर 2900 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा, और प्राधिकरण को 150 करोड़ रुपये की राजस्व प्राप्ति होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ