-->

संतकबीरनगर पुलिस का बड़ा अभियान: 02 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार, मोटर वाहन अधिनियम के तहत 79,500 रु. वसूले

दुर्गा दत्त मिश्रा प्रभारी दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स संतकबीरनगर।
संतकबीरनगर, 19 सितंबर 2024 – जिले में फरार वारण्टी अभियुक्तों की धरपकड़ के तहत पुलिस ने दो वारण्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक श्री सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में चलाए गए इस अभियान में महुली थाना पुलिस ने जयप्रकाश और ओमप्रकाश, दोनों पुत्र सतई निवासी कोल्हुआ, को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया।

गिरफ्तारी में उ0नि0 समशेर खान और का0 अजीत गुप्ता की भूमिका अहम रही। इसी अभियान के तहत दुधारा थाना पुलिस ने शांति भंग मामले में एक अन्य अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया।

इसके अलावा, पीआरवी 3312 टीम ने सतर्कता दिखाते हुए बखिरा थाना क्षेत्र के देवडीह में एक सड़क दुर्घटना में घायल निखिल कन्नौजिया को तत्काल चिकित्सा सहायता दिलाई। घायल को समय रहते सीएचसी घघसरा भेजा गया, जिसकी स्थानीय लोगों ने सराहना की।

मोटर वाहन अधिनियम के तहत, आज जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें 65 वाहनों से 79,500 रुपये का सम्मन शुल्क वसूल किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ