ग्रेटर नोएडा।ग्लोबल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इन फर्मेशन टेक्नोलॉजी ग्रेटर नोएडा में विद्यार्थियों ने फाइनल ईयर के विद्यार्थियों के लिए शानदार विदाई समारोह का आयोजन किया कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ के हिस्सा लिया इस दौरान विद्यार्थियों ने अनेक रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया तथा प्रेरणादायक प्रसंग का भी प्रस्तुत किया, विद्यार्थियों ने कई मधुर गाने गए तथा कविता पाठ भी किया, इस अवसर पर विद्यार्थियों ने संस्थान में व्यतीत किये अपने विद्यार्थी जीवन के स्मरणीय संस्मरणों को भी साझा किया , समारोह में चयन प्रक्रिया के द्वारा मिस्टर फेयरवेल अविनाश नागर, तथा मिस फेयरवेल तान्या भाटी को चुना गया, स्टूडेंट ऑफ़ द गेम्स में बाजी प्राची भाटी ने मारी, प्राची भाटी जनपदीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर भी कई प्रतियोगिताओं में कॉलेज का प्रतिनिधित्व कर मेडल अर्जित कर चुकी है कॉलेज के चेयर मैन डॉ विनोद सिंह प्राचार्य डॉक्टर लोकेश शर्मा , बी एड .विभाग अध्यक्ष डॉ राजेश्वरी सिसोदिया ,कोऑर्डिनेटर डॉ आर एस यादव, कविता शर्मा एवं विभाग के सभी शिक्षकों ने प्राची भाटी को विशेष रूप से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया,राधा रानी, अचल मावी कला संकाय की एकेडमिक टॉपर रही, मंच संचालन विशेष रूप से वृष्टि त्यागी, प्राची सिद्धार्थ तथा तनु भाटी ने किया विद्यार्थियों के मुस्कुराते चेहरे संस्थान में उन्हें प्राप्त हुई उत्तम शिक्षा , स्वस्थ वातावरण ,एवं प्रदान किए गए संस्कारों के परिणाम का प्रतिफल नजर आ रहे थे, कार्यक्रम का संचालन संस्कृति विभाग की कोऑर्डिनेटर श्रीमती समृद्धि ने किया, जबकि मंच से सभी विभागों के कोऑर्डिनेटर उप कोऑर्डिनेटर, विभाग अध्यक्ष, मीडिया प्रभारी डॉक्टर एन सी शर्मा सहित सभी कर्मचारियों ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की, इस विशेष अवसर पर चेयर मैन डॉक्टर विनोद सिंह , प्राचार्य डॉक्टर लोकेश शर्मा , बी एड विभाग की अध्यक्ष डॉक्टर राजेश्वरी सिसोदिया ,शालनी , आरती तिवारी, डॉ सुभाष राय, दिशांत, लोकेश , दिव्या सिंह, डॉ आर एस यादव, कविता शर्मा आदि ने विद्यार्थियों से आवाहन किया कि वे सदैव जीवन में राष्ट्र प्रथम की संकल्पना को साकार करते हुए अपनी अर्जित शिक्षा का उपयोग जनकल्याणकारी योजनाओं में लगाएंगे। मीडिया का आभार शिक्षाविद डॉ एन सी शर्मा ने किया ।
0 टिप्पणियाँ