-->

किसान यूनियन मंच ने 30 जून को विशाल महापंचायत ऐलान किया।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
ग्रेटर नोएडा।भारतीय किसान यूनियन मंच के तत्वावधान में 30 जून 2024 दिन रविवार समय शाम 3 बजे स्थान-मैन जी॰टी॰रोड ग्राम जोखाबाद  मे विशाल महापंचायत होगी राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अशोक चौहान ने बताया कि जी.टी.रोड़ औद्योगिक क्षेत्र सिकन्दराबाद लुहारली टोल प्रशासन की तानाशाही के खिलाफ व ग्रामीण क्षेत्र मै बढ़ते हुए प्रदूषण के ख़िलाफ़ होगी प्रभावित 46 गाँवों की विशाल महांपचायत दादरी व सिकन्दराबाद क्षेत्र के साथ साथ नोएडा ग्रेटर नोएडा एनटीपीसी से प्रभावित किसान भी शामिल होगे ।संरक्षक व संस्थापक सुरेंद्र प्रधान  ने कहा किसी भी क़ीमत पर अब भारतीय किसान यूनियन मंच  किसानों का शोषण नहीं होने देंगा ।लुहारली टोल प्रशासन की तानाशाही देखकर ऐसा लग रहा है कि क्षेत्र के लोग वास्तव मैं परेशान चल रहे हैं जनमानस की समस्या को देखते हुए पंचायत बुलाई गई भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर चौहान जी ने कहा कि जब नोएडा ग्रेटर नोएडा सिकन्दराबाद क्षेत्र मै औद्योगिक क्षेत्र होने के बावजूद भी स्थानीय युवाओं  के लिए रोज़गार नहीं है।इस पर जिला प्रशासन व सरकार को स्थानीय युवाओं को रोज़गार दिलाना चाहिए ।राष्ट्रीय महासचिव ग़ौतम लोहिया ने कहा सिकन्दराबाद क्षेत्र मै कम्पनीया होने के कारण प्रदूषण से लोगों को कैसर दमा हेपिटाइटिस जैसी गम्भीर बीमारियाँ हो रही है ।लेकिन प्रदूषण नियंत्रण के कोई भी उपाय नहीं किये जा रहे ।प्रदेश अध्यक्ष मास्टर मनमिंदर भाटी ने बताया की कल से 46 गाँवों मै पंचायत को सफल बनाने के लिए प्रभावित गाँवों में जनजागरण अभियान की शुरुआत की जा रही है जिसमे राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अशोक चौहान,भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय सचिव राजवीर प्रधान,ज़िला अध्यक्ष अमित प्रधान,प्रदेश सचिव कृष्ण भड़ाना,उपाध्यक्ष अनुज कसाना,प्रदेश सह सचिव सचिन भाटी,कपिल भाटी,सोनू भाटी अन्नू भाटी,सभी पदाधिकारी शामिल रहेंगे ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ