भाजपा प्रत्याशी रितेश पांडेय 3 मई को करेंगे नामांकन:डिप्टी सीएम केशव मौर्य और संजय निषाद होंगे शामिल

मसूद हक्कानी संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स अम्बेडकर नगर।
अंबेडकरनगर। लोकसभा चुनाव में इस बार सीट पर हर हाल में जीत का संकल्प लेकर चुनाव मैदान में उतरी भाजपा तीन मई को प्रत्याशी के नामांकन में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को व निषाद पार्टी के अध्यक्ष व मंत्री संजय निषाद शामिल कर नामांकन को यादगार बनाने व बड़ा संदेश देने की कोशिश है नामांकन से पहले भाजपा जनसभा के जरिए अपनी ताकत को दिखाएगी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और मत्स्य मंत्री संजय निषाद 3 म ई को जिले के दौरे पर आएंगे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और मंत्री संजय निषाद भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रितेश पांडे के कल के प्रस्तावित नामांकन में शामिल होंगे साथ ही भाजपा द्वारा आयोजित जनसभा को भी संबोधित करेंगे लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करने की कोशिश में जुटी भाजपा नामांकन को यादगार बनाना चाहती है सीडीओ आवास के सामने बने हेलीपैड पर 12:35 पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का हेलीकाप्टर उतरेगा डिप्टी सीएम के साथ ही मंत्री संजय निषाद अकबरपुर में आएंगे दोनों नेता जनसभा को संबोधित करेंगे आपको बताते चलें 
अंबेडकरनगर संसदीय सीट सामान्य होने के बाद से हुए तीन चुनाव में से बीजेपी को सिर्फ एक बार 2014 में ही जीत हासिल हो सकी है। वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव में बसपा की तरफ से राकेश पांडेय सांसद निर्वाचित हुए तो 2019 में उनके पुत्र रितेश पांडेय ने भी बसपा के टिकट पर सांसद बनने की सफलता पाई थी। रितेश अब भाजपा में शामिल होकर चुनाव लड़ रहे हैं। बीजेपी 2019 में मिली हार से सबक लेकर लंबे समय से संगठनस्तर पर लगातार प्रयास कर रही है।
बसपा सांसद को पार्टी में शामिल कराने व टिकट देने के बाद अब नामांकन कार्यक्रम को बड़ा स्वरूप देने की तैयारी है। इसीलिए नामांकन में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को यहां बुलाया जा रहा है 
इस बीच भाजपा प्रत्याशी के नामांकन को यादगार बनाने की कमान जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी ने संभाल रखी है। वो कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के साथ जरूरी विमर्श कर रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments