-->

सर्वोत्तम बिल्डर/ अंसल हाईटेक टाउनशिप लिo.के मालिकों व अधिकारीयों के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज !

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्ध नगर।
ग्रेटर नोएडा। बोडाकी गांव निवासी बलराज भाटी एडवोकेट ने सर्वोत्तम बिल्डर के मालिक विकास जैन,रिषभ जैन सहजाद अहमद  अनिल जैन व अन्य से 39 लाख रुपए में एक प्लाट नंबर 55A क्षे० 260 मी० सेक्टर 3B  शुशातं अंसल मेगापोलिस प्रोजेक्ट (चमरावली रामगढ़ ) दादरी में खरीदा था । लेकिन सर्वोत्तम बिल्डर के द्वारा बलराज भाटी के प्लाट पर कोई रोड सीवर पानी बिजली का विकास कार्य नहीं कराया गया था ।और बिना कब्जा दिए ही प्लाट की रजिस्ट्री करा दी गई थी । बलराज भाटी जब अपने प्लाट पर कब्जा करने पहुंचा तो वहां मौजूद किसानों ने विरोध किया और बताया कि हमने अपना खेत अभी तक बिल्डर को बेचा ही नहीं है ।तो प्लाट खरीददार बलराज भाटी ने सर्वोत्तम बिल्डर के मालिकों से बात की तो उन्होंने कहा कि हमने रजिस्ट्री करा दी है हमारा काम खत्म हो गया है हम कोई रोड सीवर का कार्य नहीं कराएंगे और ना प्लाट पर कब्जा दिलाएंगे और कहा खुद ही कब्जा लो किसानों से जिसके बाद बलराज भाटी ने निराश होकर जिला न्यायालय सुरजपुर कोर्ट में सर्वोत्तम बिल्डर के अधिकारियों के खिलाफ 156(3) सी आर पी सी के अन्तर्गत प्रार्थना पत्र दाखिल किया था। कोर्ट द्वारा दोनों पक्षों को सुनकर सर्वोत्तम बिल्डर के मालिकों और अधिकारियों के खिलाफ परिवाद दर्ज करने के आदेश दिए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ