मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्ध नगर।
बच्चे बनेगें स्वीप कार्यक्रम के ब्रांड एम्बेस्डर, अपने अभिभावकों तथा पडोसियों को मतदान के लिए करेंगे प्रेरित। जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्वीप कमेटी की बैठक में मतदाता जागरूक अभियान को सफल बनाने के दिए निर्देश। डोर-टू-डोर कम्पेन चलाकर मतदाता जागरूकता हेतु लगाये जा रहे है ‘‘चुनाव का पर्व, देश का गर्व’’ स्लोगन के स्टीकर। मीडिया, सोशल मीडिया, सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स के आदि में शॉर्ट वीडियो के माध्यम से मतदाताओं को किया जा रहा है जागरूक।
गौतम बुद्ध नगर 02 अप्रैल, 2024, जनपद में मतदान प्रतिशत बढाने हेतु स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में जनपद के निजी एवं सरकारी विद्यालयों में आयोजित होने वाली पी.टी.एम. में बच्चों तथा अभिभावकों को बताया जायेगा लोकतंत्र के महत्व में के विषय में बताया जायेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में सम्पन्न स्वीप कमेटी की बैठक में बताया कि जनपद के स्कूल/काॅलेज के छात्र-छात्राओं को ब्रांड एम्बेस्डर बनाया जायेगा, जो अपने सहपाठियों, अभिभावकों तथा पडोसियों को मतदान हेतु प्रेरित करेंगे। उन्होंने बताया कि पी.टी.एम. में छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को मतदान की शपथ दिलायी जायेगी। साथ मतदान के उपरांत बच्चें स्कूलों में यह भी अवगत करायेंगे की उनके अभिभावकों ने मतदान के दिन अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्वीप कार्यक्रम के नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए निर्देश दिये कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को सफल बनाये। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी स्कूलों में पीटीएम कराते हुए अभिभावकों एवं छात्र-छात्राओं को मतदान के लिए शत-प्रतिशत जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को जागरूक करने में स्कूली बच्चों का भी बहुत ही अहम रोल है उनके माध्यम से रैली निकालकर मतदाताओं को जागरूक किया जाए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैठक में यह भी बताया कि स्वीप कार्यक्रम के तहत डोर-टू-डोर अभियान चलाकर घर-घर ‘‘चुनाव का पर्व, देश का गर्व’’ स्लोगन के स्टीकर चश्पा करते हुए घर के सभी सदस्यों को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है एवं साथ ही उनको उनके बूथ संख्या एवं मतदाता सूची में नाम होने की जानकारी भी उपलब्ध कराई जा रही हैं, ताकि मतदान के दिन किसी भी मतदाता को अपने मताधिकार का प्रयोग करने में किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े। साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्वीप कार्यक्रम के नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मतदान से पूर्व 24 अप्रैल तक घर-घर ‘‘चुनाव का पर्व, देश का गर्व’’ स्लोगन के स्टीकर चश्पा करने का कार्य शत्-प्रतिशत पूर्ण कर लिया जाए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अभियान चलाकर मीडिया, सोशल मीडिया, सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, आरडब्ल्यूए तथा एनजीओ के माध्यम से स्वीप कार्यक्रम को लेकर शॉर्ट वीडियो का व्यापक स्तर पर प्रसारण कराते हुये मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक मतदाताओं को लोकतंत्र का महत्व एवं लोकतंत्र में उनकी क्या भूमिका है इसकी गहन जानकारी प्राप्त हो सके और वह अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी स्वीप जनार्दन सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर धर्मवीर सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र बहादुर सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी कुंवर सिंह यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार तथा स्वीप कार्यक्रम से जुड़े अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ