-->

राजनीतिक दबाव के चलते प्रशासन ने मेरा नामांकन किया रद्द! कुलभूषण त्यागी

ताहिर अली संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गाजियाबाद।
गाजियाबाद। सम्राट मिहिर भोज समाज पार्टी के गाजियाबाद लोकसभा प्रत्याशी कुलभूषण त्यागी ने प्रशासन पर अपना नामांकन रद्द करने का लगाया आरोप। एक प्रेस वार्ता के दौरान प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिला प्रशासन ने उनका  नामांकन एक राजनीतिक आ गया है उनके खिलाफ एक साजिश की गई है साजिश के बाद अब वह चुप बैठने वाले नहीं है वह चुनाव आयोग में शिकायत करने के साथ ही  कानूनी लड़ाई भी  लड़ेंगे ।त्यागी समाज भाजपा   प्रत्याशी को नही समर्थन देगा । और भाजपा का  बहिष्कार करेगा ।पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहां की त्यागी समाज 95% भाजपा को वोट करता है। निकाय चुनाव से लेकर विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में भी त्यागी समाज भाजपा को विजई बनाता है। त्यागी समाज के अलावा अन्य 36 बिरादरियों में भी साफ छवि लोकप्रियता होने के कारण जिला प्रशासन ने राजनीतिक दबाव के चलते सीट से नामांकन रद्द कर दिया। उनका आरोप है कि जिला प्रशासन ने नामांकन में कोई कमी भी पहले से नहीं बताई उन्हें सुधार तक का भी मौका नहीं दिया गया और आंशिक तौर पर निरस्त कर दिया‌ जिसका वह कानूनी रूप से लड़ाई  कर जवाब देंगे वह लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा का बहिष्कार करने के लिए गांव गांव जाकर अभियान चलाएंगे  उन्होंने कहा कि भाजपा के अलावा जीतने दलों में केवल बहुजन समाज पार्टी ने मेरठ से त्यागी समाज को टिकट देकर सम्मान किया है इसके लिए बहन जी का आभार व्यक्त करते हैं। बसपा को प्रथम स्थान देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है आने वाले समय में जिस भी लोकसभा क्षेत्र में भाजपा को छोड़कर जो भी जितने वाला प्रत्याशी दिखाई देगा।उसे  ही पार्टी के लोग त्यागी समाज के अपना भरपूर समर्थन देने का कार्य करेंगे वह चुनाव आयोग में शिकायत कर मामले की जांच भी कराएंगे। प्रेसवार्ता में मुख्य रूप से बबलू त्यागी, अनिल त्यागी, अनु त्यागी, उमेश ठाकुर, इंद्र गुर्जर  सुबोध त्यागी लोग  आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ