गाजियाबाद। बसपा लोकसभा प्रत्याशी नंदकिशोर पुंढीर ने अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने में कुलदीप कुमार प्रभारी मेरठ मंडल, रवि जाटव प्रभारी मेरठ मंडल, मेघा नंद जाटव प्रभारी मेरठ मंडल, नरेन्द्र मोहित एडवोकेट प्रभारी मेरठ मंडल, वहाब चौधरी पूर्व विधायक, पन्ना लाल कश्यप, अजीत पाल,ओमवीर गौतम जिला प्रभारी, बिट्टू जाटव जिला प्रभारी, मनोज जाटव, ओमवीर सिंह, आर पी सिंह ,राजू फल वाले हरिदत्त पहलवान नंदकिशोर साथ रहै। पुंढीर ने अपना नामांकन दाखिल करके सबसे पहले अपने समर्थकों के साथ नवयुग मार्केट अम्बेडकर पार्क पहुंचे और बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर मूर्ति को पुष्प अर्पित किए। इस अवसर पर लोनी, मुरादनगर, साहिबाबाद, गाजियाबाद, धौलाना विधानसभा क्षेत्र के विधानसभा अध्यक्ष और प्रभारी मौजूद रहे। नवयुग मार्केट के बाद प्रत्याशी ने धौलाना विधानसभा क्षेत्र में जाकर महाराणा प्रताप को माल्यार्पण किया।
0 टिप्पणियाँ