मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर
गौतमबुद्धनगर ।में दादरी विधानसभा में विधायक तेजपाल नागर ने युद्ध स्तर पर जनसंपर्क अभियान की शुरुआत पिछले दिनों से कर दी है जिसके तहत आज विधायक नागर ने ग्राम शादीपुर छिडौली, ग्राम कल्दा, ग्राम कचेडा बारसाबाद में जनसंपर्क कार्यक्रम किये जिसमे दादरी विधायक नागर ने एक बार पुनः डॉक्टर महेश शर्मा को जीत के लिए देवतुल्य जनता से आशीर्वाद मांगा। दादरी विधायक नागर को हर सभा और जनसंपर्क अभियान में बहुत समर्थन मिल रहा है। दादरी विधायक नागर के साथ सूबे प्रधान , बलराज भाटी , ईश्वर भाटी, राजू भाटी , प्रदीप प्रधान आदि देवतुल्य जनता मौजूद रही।
0 टिप्पणियाँ