मुजफ्फरनगर।तहसील बुढाना जनपद मुजफ्फरनगर में भारतीय जनता पार्टी का बूथ अध्यक्ष सम्मेलन .एवं पार्टी का स्थापना दिवस मनाया गया । इसमें चांदनी वाले मंदिर में शंकर पैलेस में सभी कार्यकर्ताओं को एक बड़ा भोज दिया गया । तथा भारतीय जनता पार्टी की नीतियों का विकास कार्यों का गुणगान किया गया ।सभा की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सुधीर सैनी मुजफ्फरनगर ने की । संचालन विनीत कात्यान ने किया .इस प्रोग्राम में .मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश में कैबिनेट मंत्री असीम अरुण ने भाग लिया ।मुख्य वक्ताओं में राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल कैबिनेट मंत्री असीम ऊरुप ने अपने विचार रखें । कपिल देव अग्रवाल ने कहा अब पूरे उत्तर प्रदेश के अंदर अनुशासन का राज है ।पहले किसान ट्यूबवैल पर खेतों की सिंचाई के लिए बिजली के लिए मारा मारा फिरता था /प्रदेश सरकार ने उनकी बिजली की आपूर्ति को पूरा किया तथा 70% बिल माफ किया । यहाँ अब कोई गुंडा माफिया किसी की बहू बेटी को अथवा अपराध नहीं कर सकता है । आज उत्तर प्रदेश के अंदर राम राज्य है । प्रोग्राम में मुख्य भूमिका एवं संयोजक पूर्व विधायक उमेश मलिक रहे । पूर्व विधायक उमेश मलिक ने कहा भारतीय जनता पार्टी में सबका हित सुरक्षित है किसी को भी किसी परेशानी का समस्या का सामना नहीं करने दिया जाएगा ।आज व्यापारी वर्ग . स्वतंत्र रूप से अपना कार्य कर रहा है ।भाजपा ने सभी वर्गों को खुश करने का कार्य किया है ' जिला कार्यकारीणी सदस्य विनोद सैनी ने कहा कि मुजफ्फरनगर लोकसभा से प्रत्याशी डॉक्टर संजीव बालियान प्रत्येक अवस्था में चुनाव जीत रहे हैं । सैनी समाज उनके लिए कंधे से कंधे मिलाकर खड़ा है । इसके अलावा प्रोग्राम में भारत ठाकुर नीलू शर्मा सत्य प्रकाश शर्मा अमित हुसैनपुर प्रमोद दत्ताना विनीत कात्यान नीटू दुर्गा वाले .रजनीश मित्तल आदि ने भाग लिया ।
0 टिप्पणियाँ