ग्रेटर नोएडा। उदय जनहित सेवा संस्था द्वारा छात्र छात्राओं को ब्लड ग्रुप और फिटनेस टेस्ट फ्री कराया गया। उदय जनहित सेवा संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाक्टर ओमवीर सिंह बघेल ने कहा बच्चे हमारे देश की धरोहर है इनको शिक्षा और स्वास्थ्य की जिम्मेदारी हमारी बनती है वही छात्र छात्राओं से पूछा कि पड़ लिखकर आप क्या बनना चाहते हो तो बच्चो ने पुलिस अधिकारी और डॉक्टर बनने में रुचि दिखाई बच्चे सरकारी स्कूल चौगनपुर से 8बी पास करके 9th में चौधरी केशराम इंटर कालेज में एडमिसन लेंगे वहा उन्होंने बच्चो से फिटनेस और ब्लड ग्रुप की जांच मांगी और उदय जनहित सेवा संस्था द्वारा फ्री जांच सेवा करने का मौका मिला उपस्थित बच्चे यशदीप बघेल, जेसिका, अनम, राहमीन, रजनी, तनीषा, काजल, करन, सुजीत चौधरी, गौरव, वंश, अमन और गोलू आदि छात्र छात्रये मौजूद रहै।
0 टिप्पणियाँ