-->

गौतमबुद्धनगर विकास समिति के सदस्यों के द्वारा उपायुक्त सेंट्रल नोएडा हेमंत उपाध्याय को पत्र देकर ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बढ़ते हुए ट्रैफिक, अतिक्रमण, यातायात इत्यादि समस्याओं के संबंध में ज्ञापन दिया।




 

मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
गौतमबुद्धनगर। विकास समिति ने आज बिसरख थाने में उपायुक्त सेंट्रल नोएडा हेमंत उपाध्याय को पत्र देकर शहर में बढ़ते हुए ट्रैफिक, अतिक्रमण,  यातायात  इत्यादि समस्याओं के संबंध में बताया, यह मीटिंग संस्था की अध्यक्ष रश्मि पांडेय की अध्यक्षता में हुई और इन समस्याओं पर बिसरख थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार के साथ चर्चा करी। नोएडा एक्सटेंशन में जिस प्रकार जनसंख्या वृद्धि हो रही है उसकी वजह से लगातार यातायात पर भी प्रभाव पड़ रहा है जिसकी वजह से आम  जनजीवन प्रभावित हो रहा है।संस्था के उपाध्यक्ष हिमांशु राजपूत ने बताया कि बाइक स्कूटी सवार ग़लत दिशा में वाहन को तेज गति में चलाते हैं, जिससे कई बार  पैदल चल रहे लोग गंभीर रूप से चोटिल हुए है। ऑनलाइन लास्ट मिनट डिलीवरी ऐप के बाइक सवार समय से समान पहुँचाने के लिए काफ़ी प्रेशर में रहते है और विपरीत दिशा में वाहन चलाते है (मुख्य  चौराहे जैसे एक मूर्ति, गौड़ सिटी  1 -2)  जिसकी वजह से अक्सर दुर्घटनाए होती रहती है। 
संस्था के उपाध्यक्ष मंजुल यादव ने बताया कि कई जगहों पर सड़क पर अतिक्रमण एक गंभीर समस्या बनी हुई है जिसका निदान आवश्यक है जिसको कई बार पत्र एवं सोशल मीडिया में माध्यम से अवगत करवाया गया है। अतिक्रमण के कारण, यातायात समस्या भी बढ़ गई है। गौर सिटी 1 और 2 के बीच की सड़क पर कई विक्रेताओं ने दुकानें खोली हैं, लोग सड़क पर कार खड़ी कर देते हैं। यह हमारे क्षेत्र में असुरक्षा को भी बढ़ावा देता है। व्यवस्थित बाजार को केवल शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में ही अनुमति दी जानी चाहिए, सड़कों पर नहीं।संस्था के सचिव अनूप कुमार सोनी ने बताया किगौड़ सिटी के आस पास मैरिज हॉल बने हुए है उनसे रात भर तेज़ आवाज़ में गाने चलते है जिससे सोसाइटी निवासी बहुत ज़्यादा परेशान है। एक निर्धारित समय सीमा के बाद तेज ध्वनि के गानो  को  बंद कर देना चाहिए। अतः आपसे अनुरोध है कि कृपया आप हमारी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए इनका निवारण करने की कृपा करे। आज इस मीटिंग के दौरान रश्मि पांडेय, अनूप कुमार सोनी, मंजुल यादव, हिमांशु राजपूत, हर्षमणि राजपूत, नमित रंजन, वैभव पालीवाल,  प्रतीक साध, स्वाति इत्यादि लोग उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ