-->

इंडिया गठबंधन की कांग्रेस प्रत्याशी डॉली शर्मा ने साहिबाबाद और गाजियाबाद विधानसभा क्षेत्र का धुआंधार दौरा किया

ताहिर अली संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गाजियाबाद।
गाजियाबाद। रविवार को इंडिया गठबंधन की कांग्रेस प्रत्याशी डॉली शर्मा ने साहिबाबाद विधानसभा और गाजियाबाद विधानसभा क्षेत्र का धुआंधार दौरा किया। इस दौरान उनके समर्थक भी साथ रहे और कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद, राहुल गांधी जिंदाबाद, प्रियंका गांधी जिंदाबाद, डॉली शर्मा जिंदाबाद के गगनभेदी नारे लगाए।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सबसे पहले डॉली शर्मा इंदिरापुरम स्थित वेलांकन्नी माथा श्राइन (कैथोलिक चर्च) में आयोजित प्रार्थना सभा में शरीक हुईं और पादरी जी से प्रभु यीशु का आशीर्वाद ग्रहण करते हुए लोककल्याण की कामना की। इसके बाद उन्होंने जनपद में आयोजित विभिन्न चुनावी कार्यक्रमों में शिरकत कीं और आमलोगों से घुलमिलकर उनकी समस्याओं से अवगत हुईं। उन्होंने कहा कि आप मुझे एक मौका दीजिये, मैं जनसेवा के कुछ नए प्रतिमान खड़ी करूंगी।
इसके बाद उन्होंने मकनपुर में राहुल भाटी के इलाके में एक एक व्यक्ति से मिलीं, उसकी कुशलक्षेम पूछीं। फिर नीतिखण्ड द्वितीय इंदिरापुरम के क्षेत्र में अपने समर्थकों के साथ घर घर जाकर जनसंपर्क किया। ततपश्चात उन्होंने राजनगर सेक्टर 7 के एरिया में लोगों से मिलीं और उनके हालचाल लीं। उसके बाद अंबेडकर रोड स्थित मुख्य चुनाव कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मिलीं और उनका हौसला अफजाई कीं। तत्पश्चात एमएमजी हॉस्पिटल के सामने संडे बाजार में आमलोगों से संपर्क किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ