डी पी सिंह बैंसला दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स संवाददाता मुजफ्फरनगर।
मुजफ्फरनगर ।नगर पंचायत बुढ़ाना जनपद मुजफ्फरनगर में चांदनी वाला मंदिर में शंकर पैलेस के अंदर महर्षि कश्यप के जीवन को पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया । गोष्ठी में प्रोग्राम के आयोजक प्रमुख समाजसेवी व सामाजिक कार्यकर्ता डॉक्टर सोनू कश्यप ने कहा कि हमें महर्षि कश्यप जी के जीवन से बहुत कुछ सीखना चाहिए । महर्षि जी ने अपना सारा जीवन जन कल्याण के लिए गुजार दिया आप एक सिद्ध महापुरूष महात्मा थे ।आपने अपने जीवन काल में तपस्या के बल पर बड़े-बड़े कार्य किया ।आज संसार में महर्षि कश्यप जी का नाम है ।भाजपा मंडल अध्यक्ष भारत ठाकुर सिंह ने कहा .की महर्षि जी हमारे आदर्श थे । महर्षि जी का हम स सम्मान आदर करते हैं हमारे महापुरूषों ने हमें जीवन में बहुत कुछ दिया है । हमें उनका आदर करना चाहिए गोष्ठी में अजय संगल सभासद प्रवीण सभासद .लक्ष्मण सभासद सुरेश कश्यप ईशवर कश्यप डॉक्टर सूची कश्यप तथा काफी गणमान्य लोगों ने अपने विचार रखें ।
0 टिप्पणियाँ