-->

भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर महेश शर्मा से इंडिया गठबंधन प्रत्याशी डॉक्टर महेंद्र नागर के 10 सवाल!

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर।
10 वर्ष सांसद और पूर्व में केंद्रीय मंत्री रह चुके भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर महेश शर्मा से इंडिया गठबंधन प्रत्याशी डॉक्टर महेंद्र नागर के 10 सवाल।
सवाल नंबर 1- 
चुनाव के समय को छोड़कर डॉ महेश शर्मा सांसद जी आप 10 साल के कार्यकाल में लोगों का दुख सुख जानने के लिए और जन समस्या सुनने के लिए कितनी बार लोगों के बीच पहुंचे ?
सवाल नंबर 2- 
प्राधिकरणों से संबंधित किसानों की लीज बैक, भूखंड आवंटन, मुआवजा वृद्धि जैसी समस्याओं को हल कराने के लिए डॉ महेश शर्मा जी आपके क्या प्रयास रहे ? अगर आपने कोई प्रयास किया तो आपकी सरकार में किसान गर्मी, सर्दी और बरसात में सड़कों पर लेटने के लिए मजबूर क्यों ?
सवाल नंबर 3- 
10 वर्ष सांसद रहते हुए डॉक्टर महेश शर्मा जी आपने गौतमबुद्ध नगर के युवा बेरोजगारों के लिए स्थानीय उद्योगों में रोजगार दिलाने के लिए क्या प्रयास किये ? स्थानीय उद्योगों में स्थानीय बेरोजगारों की भर्ती पर रोक लगाने के बोर्ड क्यों ?
सवाल नंबर 4- 
वेव सिटी के किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिए डॉक्टर महेश शर्मा  जी आपने क्या प्रयास किया ?
सवाल नंबर 5-
जब प्रदेश के अन्य आठ औद्योगिक प्राधिकरण क्षेत्रों में पंचायतों के चुनाव कराए जा रहे हैं तो पंचायत चुनावों से वंचित गौतमबुद्ध नगर की 288 ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन के लिए डॉ महेश शर्मा जी आपके क्या प्रयास रहे ? पंचायत चुनावों के मामले में एक ही प्रदेश में दो तरह का एक्ट क्यों ?
सवाल नंबर 6-
जहां अपनी निजी परंपरा और संस्कृति के अनुसार गुर्जर समाज के लोग ब्राह्मण जाति छोटी उम्र के बच्चे को भी सर माथे पर बिठाकर सम्मान देते रहें हों उस क्षेत्र में डॉ महेश शर्मा जी आपने एक बार विधायक और दो बार सांसद जैसे जिम्मेदार पदों पर रहते हुए गुर्जर और ब्राह्मण जाति के बीच दूरियां क्यूं बढ़ने दी ? दोनों समाजों के बीच पैदा हुई खाई को पाटने और आपसी भाईचारे के लिए लिए डॉ महेश शर्मा जी आपने क्या प्रयास किये ?
सवाल नंबर 7-
दस साल के कार्यकाल में सांसद रहते हुए डॉक्टर महेश शर्मा जी आपने शहरी क्षेत्र के फ्लैट बायर्स की समस्याओं का निराकरण क्यों नहीं कराया ?
सवाल नंबर 8-
लगातार 10 वर्ष सांसद रहते हुए डॉक्टर महेश शर्मा जी आपने जनपद गौतम बुद्ध नगर के विकास से संबंधित कौन-कौन से मुद्दे संसद में उठाये ?
सवाल नंबर 9-
स्लम बस्ती में बदल रहे नोएडा और ग्रेटर नोएडा के गांवों के विकास के लिए 10 साल सांसद रहे भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर महेश शर्मा जी आपने क्या प्रयास किये।
सवाल नंबर 10-
पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक वर्ग के उत्थान के लिए काम करना तो डॉक्टर महेश शर्मा जी आपके एजेंडे में इसलिए नहीं था कि उन्हें आप अपना वोटर नहीं मानते लेकिन क्षेत्र के राजपूत समाज की आप से नाराजगी क्यों ?
 
दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स भी यह निवेदन करता है कि 10 वर्ष सांसद और केंद्रीय मंत्री रह चुके भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर महेश शर्मा से इंडिया गठबंधन प्रत्याशी डॉक्टर महेंद्र नागर के 10 सवाल किये है उन सवालों का जवाब दैना चाहिए और डॉक्टर महेश शर्मा सांसद गौतमबुद्ध नगर को भी सवाल जवाब अन्य विपक्षी प्रत्याशियों से करने चाहिए।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ