धोबी समाज को मिलेगा न्याय! रितेश पांडे

दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स मसूद हक्कानी विशेष संवाददाता अम्बेडकर नगर।
अम्बेडकर नगर। टांडा विधानसभा के नेहरू नगर बिछोटिया पर धोबी समाज का होली मिलन कार्यक्रम में सांसद भाजपा प्रत्याशी रितेश पांडे का जोरदार स्वागत धोबी समाज के अध्यक्ष दिलीप कनौजिया, धोबी समाज के पूर्व जिला अध्यक्ष रामफेर कन्नौजिया एवं जंग बहादुर कनौजिया द्वारा किया गया। होली मिलन कार्यक्रम के पहले धोबी समाज के नेताओं ने सांसद व भाजपा प्रत्याशी रितेश पांडे से धोबी समाज की बिछोटिया जमीन पर भूमाफिया द्वारा कब्जा किए जाने को  लेकर सारी समस्याओं से अवगत करते हुए बताया कि 1979 में धोबी समाज के पक्ष में जो आदेश हुआ था उसे  जल्द से जल्द अम्लवर्मद कराया जाए भूमाफियाओं पर कार्रवाई की जाए, सांसद रितेश पांडे ने धोबी समाज के सभी नेताओं की बात सुनने के बाद जिला अधिकारी अंबेडकर नगर से  फोन पर वार्ता करके करके भूमाफियाओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने वा धोबी समाज के पक्ष में 1979 के आदेश को जल्द से अम्लव्रमाद कराने के लिए कहा और अन्य समस्याओं को भी हल करने की बात कही। जिस समय संसद रितेश पांडे जिला अधिकारी से फोन पर बात कर रहे थे सांसद रितेश पांडे जी ने अपना फोन स्पीकर पर डाला था जो सभी लोग सुन रहे थे जिलाधिकारी ने फोन पर धोबी समाज के नेताओं से भी वार्ता की और जल्द से जल्द न्याय दिलाने की बात कही। धोभी समाज के होली मिलन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रितेश पांडे जी ने कहा भारतीय जनता पार्टी गरीबों की सरकार है भारतीय जनता पार्टी गरीबों का विकास करना चाहती है सबका साथ सबका विकास की बात करती है सपा के लोग  धोबी समाज की जमीनों का कब्जा करने के चक्कर में है उसे कभी पूरा नहीं होने दिया जाएगा। सांसद रितेश पांडे ने कहा किया भाजपा की सरकार है प्रदेश के मुख्य योगी आदित्यनाथ जी है, भूमाफियाओं के मनसूबे कभी पूरे नहीं होंगे।  उन पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। भाजपा धोबी समाज के साथ है अब यह मामला  उच्च लेवल पर पहुंच चुका है बिछोटिया पर कोई कब्जा नहीं कर सकता या जमीन धोबी समाज की है और धोबी समाज की ही रहेगी सांसद जी ने धोबी समाज से अपील की आप लोग विपक्ष के बहकावे में ना आवे। सपा के लोग भाजपा को बदनाम करने का काम करते हैं हमारे परिवार का नाम बदनाम करते हैं आप लोग किसी के बहकावे में ना आवे आने वाले दिनों में भाजपा पर अपना कीमती वोट देकर नरेंद्र मोदी जी के हाथों को मजबूत करें। कार्यक्रम के अंत में धोबी समाज के नेताओं ने धोबी समाज के लोगों से भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में अधिक से अधिक  वोट करने की अपील की। कार्यक्रम में पूर्व विधायक संजूदेवी जी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन नगर मंडल अध्यक्ष तेजस्वी जायसवाल ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से टांडा विधानसभा प्रभारी  संजय सिंह, टांडा विधानसभा संयोजक रमेश चंद्र गुप्ता, टांडा विधानसभा  मीडिया प्रभारी राजेश सिंह, कार्यालय प्रभारी अंकित जायसवाल, पूर्व नगर अध्यक्ष अनुराग जायसवाल, जंग बहादुर कनौजिया, राकेश यादव, राकेश सोनकर, रिंकू गौड, आशीष सोनी, अशोक विश्वकर्मा, दुर्गेश पाठक, धर्मेंद्र मौर्य, राहुल रमन, विसु सलूजा,नितिन, धोबी समाज के अध्यक्ष दिलीप कनौजिया, धोबी समाज के पूर्व जिला अध्यक्ष रामफेर कनौजिया, जन्नू कनौजिया मंसाराम, रामशब्द, दुर्गेश कनौजिया, राजकुमार, कृष्णावती, शीला कुमारी, प्रमिला, गुड़िया, शर्मिला सहित तमाम कार्यकर्ता एवं धोबी समाज के लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments