-->

जल्द ही बनेगा भगवान श्री चित्रगुप्त अखाड़ा! स्वामी चक्रपाणि महाराज

रामानन्द तिवारी संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स दिल्ली।
दिल्ली। दिनांक 26 फरवरी, संत महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज ने कहा कि हिंदुत्व और सनातन परंपराओं को मजबूत करने एवम् धर्मांतरण को रोकने के लिए कई धार्मिक क्रांतिकारी कदम उठाने हेतु जल्द ही संत महासभा की राष्ट्रीय सम्मेलन किया जाएगा जिसमें अनेक  महत्वपूर्ण निर्णय लिया जाएगा, स्वामी चक्रपाणि महाराज ने कहा कि मनुष्य के कर्मों का लेखा-जोखा भगवान चित्रगुप्त जी करते हैं लेकिन बड़ी दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि भगवान चित्रगुप्त जी को फिल्मों और धारावाहिक के माध्यम से उनके चरित्र से खिलवाड़ किया जाता है लेकिन सच्चाई यह है कि सभी के मरने के बाद भगवान चित्रगुप्त उसको पाप पुण्य के हिसाब से स्वर्ग और नरक में भेजते हैं इसलिए आज की जरूरत है कि देश समाज विश्व भगवान चित्रगुप्त को समझे और पूजन करें इसी लिए प्रचार प्रसार हेतु "भगवान चित्रगुप्त अखाड़ा" की घोषणा जल्द ही संत महासभा के महासम्मेलन में किया जाएगा इसी के साथ और भी कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे तथा हिंदू सनातन धर्म के लिए कार्य करने वाले सनातन वीरों को संत महासभा द्वारा अनेक पदों से विभूषित किया जाएगा तथा देश के मंदिरों से वीआईपी कल्चर समाप्त करने सबको सुलभ तरीके से निशुल्क दर्शन एवं सभी आर्थिक रूप से कमजोर पुजारीयो  को वेतन और फक्कड़ संतों को बसों ट्रेनों में निशुल्क तीर्थाटन यात्रा सुविधा की मांग केंद्र  सरकार द्वारा किया जाएगा, साथ ही ट्रेनों और एयरप्लेन में शाकाहारी भोजन लागू करने हेतु सरकार से मांग किया जाएगा, सरकार गोमाता को राष्ट्रीय प्राणी घोषित करे आदि अन्य विषयों पर भी चिंतन किया जाएगा आज इन्ही सब विषय पर चर्चा करने के लिए महामंडलेश्वर स्वामी सच्चिदानंद महाराज भी दिल्ली स्थित केंद्रीय कार्यालय  पर स्वामी चक्रपाणि महाराज से मिलकर स्वामी जी को पटका पहना कर, पुष्प भेंट कर अभिवादन किया और विस्तृत धर्म चर्चा की, जल्द ही संत महासभा की राष्ट्रीय महासम्मेलन बुलाने का आग्रह किया,उक्त जानकारी केंद्रीय कार्यालय मंत्री दीपक शास्त्री ने दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ