दादरी। ग्रेटर नोएडा दादरी के दुजाना मे दादी सत्ती मन्दिर पर बने बहुउद्देश्यीय हॉल (धर्मशाला) सहित गाँव मे लगभग 42 करोड़ की लागत से विधायक व सांसद निधि द्वारा कराए गए कार्यो का लोकार्पण स्थानीय सांसद डॉ महेश शर्मा व दादरी विधायक मास्टर तेजपाल नागर द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्य्क्षता वीरपाल नेता ने की व मंच संचालन मा० भूपेन्द्र नागर ने किया। इस अवसर पर गाँव चलो कार्यक्रम के तहत सरकार की उपलब्धि व योजनाओं के बारे मे दोनो जनप्रतिनिधियों ने ग्रामवासियों को जानकारी दी। गाँव पहुँचने पर दोनों जनप्रतिनिधियों का पगड़ी बांधकर व फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। दादी सत्ती मन्दिर समिति ने बड़ी माला से विधायक व स्थानीय सांसद का स्वागत किया। इस अवसर पर गाँव चलो कार्यक्रम के ग्राम संयोजक व समाजसेवी मास्टर मौजीराम नागर,जिला उपाध्यक्ष भाजपा पवन नागर बबली,पूर्व उपाध्यक्ष एड मुकेश नागर, मण्डल अध्य्क्ष महेंद्र प्रधान बादलपुर,अनिल प्रधान, विजय एडवोकेट,वेद नागर अछेजा, किरणपाल महाशय,हन्तलाल शर्मा,सुरेन्द्र ठेकेदार, परमानन्द कौशिक,बूथ अध्य्क्ष पप्पू नागर,चंद्रपाल नागर व जयप्रकाश प्रजापति,जगवीर बाग,जयपाल सूबेदार,रविन्द्र शर्मा,ज्ञानी नागर,सतवीर नागर,मुनिराज फरीदाबाद,डॉ जय सिंह,बलवीर सिंह,नरेंद्र शर्मा,जगवीर आर्य,मनीष नागर सहित दादी सत्ती मन्दिर समिति से मोनू प्रधान,यशवीर भगतजी,पवन,रोहित,रविन्द्र,सोनू फौजी,विनोद ठेकेदार आदि लोगो की उपस्थिति रही।
0 टिप्पणियाँ