गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय की एन एस एस टीम की सहायता से घरबरा गांव में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया।



मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
गौतमबुद्धनगर।गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय की एन एस एस टीम की सहायता से घरबरा गांव में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया जिसमें एम्स के डॉक्टर उपस्थित थे। शिविर की शुरुआत डॉ. नवीन कुमार एवं डॉ जय प्रकाश मुयाल ने सभी लोगों का परिचय देकर की। साथ ही उन्होंने डॉ विकास का धन्यवाद किया। डॉ विकास एवं उनके पिता ने भी दो शब्द कहे।कार्यक्रम का सुचारु रूप से संचालन करवाने में डॉ. विभावरी,  डॉ. सिद्धारामु और डॉ. प्रियंका गोयल का विशेष योगदान रहा.डॉ श्याम सुंदर एम्स, दिल्ली ने लोगो को मोतिया बिंद जैसी नेत्र रोग के बारे में जागरुक किया। शिविर में निःशुल्क दवाई एवं नेत्र जांच की गई। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवको ने घर घर जाकर गांव वासियों को नेत्र जांच के लिए प्रोत्साहित किया। यह शिविर असहाय लोगों के लिए अत्यंत लाभदायक रहा। विश्वविद्यालय के डीन छात्र कल्याण डॉ मनमोहन सिंह सिसोदिया एवं डॉ मंजू सिंह ( SLO  राष्ट्रीय सेवा योजना, लखनऊ) ने नेत्र जांच शिविर पर प्रसन्नता व्यक्त की। गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना टीम ऐसे ही अपने गतिविधियों  से लोगो की सहायता करती रहेगी। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रविन्द्र कुमार सिन्हा तथा कुलसचिव डॉ. विश्वास त्रिपाठी ने GBU NSS की टीम को शुभकामनाएँ दीं.।

Post a Comment

0 Comments