-->

गोपाल कृष्ण अग्गरवाल को नोवरा राष्ट्रीय सम्मान ।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
नोएडा - आज यहाँ गाँव छलेरा सेक्टर 44 स्थित नोवरा कार्यालय में भाजपा के राष्ट्रिय प्रवक्ता एवं भारत पेट्रोलियम के इंडिपेंडेंट डायरेक्टर  श्री गोपाल कृष्ण अग्गरवाल को नोवरा राष्ट्रीय सम्मान से नवाज़ा गया , गौरतलब है की यह सम्मान संस्था द्वारा दिया जाने वाले सर्वोच्च सम्मान है , जिसमें संस्था क्षेत्र के लिए और देश के लिए अच्छा कार्य करने वाले समाजसेवियों , राजनेताओं , अधिकारीयों ,खिलाडियों आदि को दिया जाता है।  संस्था के अध्यक्ष  रंजन तोमर ने कहा की  श्री गोपाल अग्गरवाल पिछले कई वर्षों से नॉएडा के निवासियों के लिए सामाजिक कार्य कर रहे हैं , चाहे वह फ्लैट बायर्स की समस्या हो या ग्रामीणों की , उन्होंने लगातार क्षेत्रवासियों का साथ दिया है एवं संस्था के साथ मिलकर ग्रामीणों की कई मांगों को प्राधिकरण से सुलझवाया है।  इसके साथ ही कानूनी रूप से समस्याओं के समाधान का प्रयास श्री गोपाल अग्गरवाल लगातार करते आ रहे हैं एवं आगे भी करने का रोडमैप  तैयार कर रहे हैं जिससे क्षेत्रवासियों को अपने अधिकारों को पाने का रास्ता आसान हो जायेगा।  इसके अलावा श्री गोपाल अग्गरवाल एक प्रखर वक्त हैं और देश की आर्थिक नीतियों को बनाने में लगातार योगदान देते हैं जिससे देश तरक्की कर रहा है , इन्ही कारणों से उन्हें यह सम्मान दिया गया।  गोपाल अग्गरवाल ने सम्मान लेते हुए कहा की वह लगातार ग्रामीणों की समस्याओं को सुलझाने हेतु प्रतिबद्ध हैं और संस्था के साथ ग्रामीण क्षेत्र के उत्थान को कार्य करते रहेंगे। यह  कार्यक्रम नोवरा के महासचिव श्री पुनीत राणा एवं भारतीय एयर फाॅर्स में सेवा दे चुके श्री सरजीत सिंह राणा जी के नोवरा कार्यालय में हुआ।  इस दौरान रंजन तोमर , अजय चौहान ,  नितीश चौहान ,  मनीष राणा , राहुल चौहान ,  चेतन सिसोदिया , डॉक्टर अली , घनश्याम चौहान समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ