-->

एनटीपीसी की हाई कमिटी से डीएम की अध्यक्षता में हुई भारतीय किसान यूनियन मंच एनटीपीसी विंग की मीटिंग।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
गौतमबुद्धनगर।सभी मुद्दों को बारी-बारी से रखा तथा एनटीपीसी को चेताया कि किसानों के काम करने ही होंगे।सीएसआर फंड में हो रहे घोटाले को भी उजागर किया तथा उसको उन्हें गांव पर खर्च करने के लिए बोला जिन गांव की जमीन गई थी। पे ग्रेड की असमानता को भी दूर करने को कहा। जैतवारपुर के किसानों को ग्रेटर नोएडा की तर्ज पर प्लॉट इत्यादि सभी लाभ देने की भी बात कही। सलारपुर अंडरपास को लेकर समस्या को उठाया तथा सभी गांव में पानी बैंक की बात की। नौकरियों में सबसे पहले 24 गांव के बच्चों के लिए आरक्षण की बात को भी उठाया। एनटीपीसी प्लांट से केवल एक ही सड़क दादरी को जोड़ती है जिस पर भारी वाहन चलाते हैं आम जनमानस के लिए एक सड़क अलग से बनाने की भी मांग रखी। जिन किसानों को उनकी जमीन के कागज कलेक्ट्रेट में नहीं मिलते उनको उनकी एक कॉपी दिलाने की बात भी एडीएम महोदय बलराम सिंह जी से राखी। जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर ने प्रशासनिक तौर पर किसानों की सभी मदद करने के लिए आश्वस्त किया। एनटीपीसी आईटीआई में भी ग्रामीण बच्चों के दाखिले को खारिज की भी आवाज उठाओ। और सभी समस्याओं का ज्ञापन एनटीपीसी के एचआर डायरेक्टर पटेल जी वह प्रशासनिक ज्ञापन एडीएमएलए बलराम सिंह जी को सोपा। उन्होंने जल्द ही सभी समस्याओं के समाधान के लिए आश्वस्त किया। इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन मंच  एनटीपीसी  कर्मठ कार्यकर्ता सत्येंद्र शर्मा, यशपाल शर्मा, मोहित राणा, हर्ष उर्फ अंग्रेज उपस्थित रहे। मुख्य कार्यकारिणी से अध्यक्ष सुधीर चौहान, यूथ अध्यक्ष आशीष चौहान, महासचिव गौतम लोहिया, उपाध्यक्ष विमल त्यागी, मीडिया प्रभारी अशोक चौहान, सचिव सोनू लोहिया के साथ-साथ संरक्षक मंडल से सुरेंद्र प्रधान, सूरज प्रधान, चरण सिंह प्रधान, गजेंद्र बसोया, प्रमोद त्यागी, फिरे चौहान आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ