देश को स्वामी विवेकानंद से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। स्वामी चक्रपाणि महाराज

रामानंद तिवारी विशेष संवाददाता‌ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स दिल्ली।
नई दिल्ली। दिनांक जनवरी 12/2024 को अखिल भारत हिंदू महासभा संत महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज के अध्यक्षता में नई दिल्ली केंद्रीय कार्यालय हिंदू महासभा भवन पर संगत पंगत के साथ स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई गई । इस अवसर पर भगवान चित्रगुप्त महाराज की भी पूजन किया गया हवन किया गया तथा भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें अध्यक्षता कर रहे स्वामी चक्रपाणि महाराज ने अपने संबोधन में कहा की देश को आज स्वामी विवेकानंद जी से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। स्वामी चक्रपाणि महाराज ने सभी को एकजुट होकर देश को मजबूत बनाने व विश्व गुरु बनाने के लिए प्रेरणा दिया साथ ही बताया कि आदरणीय आर.के सिन्हा (बाबूजी )के प्रेरणा से यह कार्यक्रम आयोजित हुआ है , स्वामी चक्रपाणि महाराज ने आगे कहा कि आज देश को स्वामी विवेकानंद की राष्ट्रभक्ति एवं वसुदेव कुटुंबकम के भाव को समझने की आवश्यकता है, इस अवसर पर लक्ष्मी नगर के विधायक अभय सिन्हा, पूर्व आईएएस अधिकारी धीरज श्रीवास्तव, वरिष्ठ समाज सेवी अनुरंजन श्रीवास्तव जी,बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुकेश सिन्हा, जेपी पार्टी के अध्यक्ष श्री सहाय, राजेश श्रीवास्तव ,कुलदीप श्रीवास्तव, विनोद श्रीवास्तव ने भी सभा को संबोधन किया एवम् स्वामी जी के विचारों को आगे बढ़ाने  पर बल दिया सभी ने पहले हवन कर भगवान चित्रगुप्त की आरती कर स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प वर्षा किया, सेंटर सभी स्वामी विवेकानंद के गगन भेदी नारों के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई जिसमें सैकड़ो लोग उपस्थित थे और सभी ने एक साथ भोजन प्रसाद ग्रहण किया इस तरह संगत पंगत का सफल आयोजन नई दिल्ली मंदिर मार्ग स्थित हिंदू महासभा कार्यालय में संपन्न हुआ उक्त जानकारी हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री बीके शर्मा हनुमान ने दिया।

Post a Comment

0 Comments