संकल्प संस्था द्वारा सैनेट्री पैड का किया गया निःशुल्क वितरण

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर।
दादरी,ग्रेटर नोएडा, दिनांक जनवरी 11-24, संकल्प संस्था ने जान समाना गांव में महिलाओ को स्वास्थ के प्रति जागरूक करते हुए सैनेट्री पैड का किया निःशुल्क वितरण‌ की गई। संकल्प संस्था ने जानसमाना गांव में आरसीएम कंपनी के लायंस टीम के सहयोग से स्वास्थ व स्वच्छता के प्रति जागरूकता कैंप का आयोजन किया। कार्यक्रम में संकल्प संस्था के पदाधिकारियों ने उपस्थित महिलाओं को उनके स्वास्थ के प्रति जागरूक करते हुए महावारी के दिनों में  सेनेटरी पैड के स्थान पर कपड़ा आदि प्रयोग करने से महिलाओं के स्वास्थ पर होने वाले दुष्परिणाम के बारे में विस्तार से बताया।
   संकल्प संस्था के संस्थापक मास्टर भूपेन्द्र नागर व महासचिव अमित नागर ने बताया कि देहात क्षेत्र की महिलाओं को इस विषय पर जागरूक करना बहुत जरूरी है इसीलिए संकल्प संस्था ने आरसीएम कंपनी की लायंस टीम के साथ मिलकर इस विषय पर "संकल्प हमारा स्वस्थ आपका " कार्यक्रम आरंभ किया है जिसके अंतर्गत लगभग 21 ग्राम पंचायतों मे ग्राम प्रधानों,आशा व आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों का सहयोग लेकर महिलाओं को सेनेटरी पेड़ के प्रयोग को लेकर जागरूक करते हुए निःशुल्क वितरण किया जायेगा। कार्यक्रम संयोजक मास्टर नरेश खारी ने बताया कि आज इस कार्यक्रम के अंतर्गत 237 महिलाओ को  सेनेट्री पैड,साबुन व स्वच्छता किट वितरित की। गीता नागर ने युवतियों को मासिक धर्म में सम्बंधित जानकारी देते हुए स्वच्छता के प्रति जागरूक किया
  इस मौके पर गांव के पूर्व प्रधान वीरेंद्र खारी, व संकल्प संस्था से संस्था के संस्थापक मास्टर भूपेंद्र नागर,महासचिव अमित नागर,उपाध्यक्ष नरेश खारी,सचिव सनी नागर व आर सी एम से नागेंद्र भाटी,पवन राठी, नदीम खान,पंकज नागर,गीता नागर, अरुण नागर,आरती नागर,राधा,रेखा आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments