भगवान श्री देवनारायण जयंती को राष्ट्रीय पर्व घोषित करने की उठी माँग

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्ध नगर।
नोएडा/राजस्थान। अखिल भारतीय गुर्जर महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि शंकर धाभाई ने एक मांग पत्र महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,  राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को एक मांग पत्र भेजकर मांग की है कि पूरे देश भर में 16 फरवरी 2024 को भगवान श्री देवनारायण  जयंती महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा। इसलिए इस पर्व को राष्ट्रीय पर्व घोषित किया जाए। भगवान श्री देवनारायण एवम भैरू बाबा मंदिर समिति के अध्यक्ष समाजसेवी रवि शंकर धाभाई ने आगे बताया कि कि गुर्जर एवम सर्व समाज के श्रद्धालुओं द्वारा पूरे देश में हर वर्ष भगवान श्री देवनारायण जयंती महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाता है और इसी कड़ी में प्रत्येक वर्ष की भांति गुर्जर की ढाणी सेक्टर 4 विद्याधर नगर में आगामी 16 फरवरी 2024 को बड़े धूमधाम, उल्लास एवम उमंग के साथ मनाए जाने वाले भगवान श्री देवनारायण जन्मोत्सव की तैयारियां आज से ही शुरु हो गई है। भगवान श्री देवनारायण एवम भेरू बाबा मंदिर समिति के अध्यक्ष रवि शंकर धाभाई ने आगे बताया  की कलयुग के अवतारी भगवान श्री देवनारायण भगवान विष्णु के अवतार उन्होंने अपनी शक्तियों का हमेशा लोगो के कल्याण एवम उनकी हमेशा मदद करने के लिए किया । उन्होंने अपना सारा जीवन लोगो के कल्याण में व्यतीत किया था। उनके अच्छे विचार, आदर्श शासन व्यवस्था, समता,अहिंसा, शांति के संदेश वाहक का संदेश की महता है आज जहा सम्पूर्ण विश्व आतंकवाद , अहिंसा और अव्यवस्था से पीड़ित है ऐसे में भगवान श्री देवनारायण का व्यक्तित्व, आचार विचार अधिक प्रासंगिक है लिहाजा सम्पूर्ण देश में श्री देवनारायण जयंती का माघ माह के शुक्लपक्ष को भगवान श्री देवनारायण जयंती को राष्ट्रीय पर्व घोषित किया जाए। इसी दिन भगवान सूर्य देव का जन्मदिन और सूर्य जयंती महोत्सव मनाया जाता है ।

Post a Comment

0 Comments